प्रधानमंत्री मोदी से आज मुलाकात करेंगे शिवराज सिंह चौहान, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दिल्ली में हैं। वो आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर रहे हैं।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) आज दिल्ली में हैं। वो आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर रहे हैं। इस मुलाकात में राज्य में अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और बाज़ार में मांग बढ़ाने पर चर्चा होगी।आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के ड्राफ्ट को भी पीएम के सामने रखेगें।शिवराज का इस दौरे में और भी कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात का कार्यक्रम है।

ये भी पढ़े-36590 शिक्षक भर्ती: चयन सूची में पुरुषों का रहा दबदबा, महिलाओं की संख्या कम

बता दें कि हाल ही में मप्र में हुए उपचुनाव के बाद शिवराज (Shivraj) नीत भाजपा सरकार मजबूत बनकर उभरी है। अब शिवराज को उन मंत्रियों को पुन: सरकार में शामिल करना है, जिन्हें छह माह से ज्यादा वक्त तक विधायक नहीं बन पाने के कारण इस्तीफा देना पड़ा था। इसलिए वह पुनर्गठन को लेकर भी पीएम व भाजपा के शीर्ष नेताओं से मशवरा कर सकते हैं। कुछ मंत्री उपचुनाव हार गए हैं, उनकी जगह नए चेहरों को मौका मिल सकता है और पराजित नेताओं को निगम व मंडलों में नियुक्ति देकर मंत्री का दर्जा दिया जा सकता है।

कोरोना की स्थिति पर भी होगी चर्चा
वहीं, मध्य प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर भी दोनों के बीच चर्चा हो सकती है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) संक्रमण को काबू में करने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी प्रधानमंत्री मोदी को दे सकते हैं। इसके अलावा केंद्र से मिलने वाली लंबित राशि को राज्य को प्रदान करने के लिए अनुरोध भी किया जा सकता है।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button