IND Vs AUS: शुभमन गिल ने अर्धशतक लगाकर तोड़ दिया गावस्कर का 50 साल पुराना रिकॉर्ड

ब्रिस्बेन में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट के आखिरी दिन 328 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल ने शानदार पारी खेलते हुए लंच टाइम तक 64 रन बनाए.

ब्रिस्बेन में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट के आखिरी दिन 328 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार पारी खेलते हुए लंच टाइम तक 64 रन बनाए. इसके साथ ही पुजारा 8 रन बनाकर खेल रहे थे. इन दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 50 रन से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी थी. टीम इंडिया इस मैच को अब ड्रॉ नहीं बल्कि जीतने के लिए अपना दमखम दी रही है.

ये भी पढ़े-उन्नाव: सर्व समाज को साथ लेकर चलना ही असली समाजवाद-उदयराज यादव

पहले सत्र के खत्म होने तक 36.1 ओवर का मैच हो चुका था. जिसमें 79 रन बनाए गए. भारत ने पहले सत्र में रोहित शर्मा का विकेट गंवाया. रोहित ने महज 7 रन ही बना पाए. वहीं शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने 117 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया. दूसरी तरफ चेतेश्वर पुजारा ने 90 गेंदों में 8 रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे. दोनों ने 65 रनों की साझेदारी की.

वहीं शुभमन गिल (Shubman Gill) ने चौथी पारी में अर्धशतक लगाने वाले युवा सलामी बल्लेबाज बन गए हैं. गिल ने ब्रिस्बेन के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए चौथे टेस्ट मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार अर्धशतक लगाया. इसके साथ ही गिल ने महानत बल्लेबाज सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को तोड़कर अपना नाम दर्ज करा दिया. ये कारनामा गिल (Shubhman gill) ने 21 साल 133 दिन की उम्र में की है. वहीं सुनील गावस्कर ने 1970-71 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट आफ स्पेन में अपने डेब्यू मैच में नाबाद 67 रन बनाए थे.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button