SP-BSP तालमेल की काट के लिए BJP ने बनाया फार्मूला, चुनाव से 6 महीने पहले चलेगा ‘ब्रह्मास्‍त्र’

लखनऊ। यूपी की BJP सरकार 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले सपा-बसपा (SP-BSP) के संभावित गठबंधन पर प्रहार करने के लिए नया ‘ब्रह्मास्‍त्र’ छोड़ने वाली है. वह 82 ओबीसी जातियों को तीन वर्गों में बांटने की तैयारी कर रही है ताकि हर जाति को 27 फीसदी आरक्षण का लाभ मिल सके. सरकार के सीनियर कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने बताया कि सरकार यह व्‍यवस्‍था 2019 के लोकसभा चुनाव के छह माह पहले करेगी. राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्‍यक्ष हैं. बलिया के रसड़ा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री ने इस योजना का खुलासा किया. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि सपा के बसपा से संभावित गठबंधन से BJP के दलित, पिछड़ी जाति और मुस्लिम वोट में सेंध लगेगी. इस डेवलपमेंट से यूपी की सियासत और गर्माने की उम्‍मीद है.

अलग-अलग वर्ग में आएंगी ओबीसी जातियां
राजभर ने बताया कि 27 फीसदी कोटे को तीन वर्गों में बांटा जाएगा. इनमें पिछड़े वर्ग में चार जातियां आएंगी, अति पिछड़ा में 19 और सर्वाधिक पिछड़ा में 59 जातियां आएंगी. अगर इसका क्रियान्‍वयन हुआ तो इससे ओबीसी में यादव के वर्चस्‍व को चुनौती मिलेगी, जो सपा का मजबूत आधार है. यादव जाति को इस कोटे का सबसे ज्‍यादा फायदा मिल रहा है.

लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मिली थी मदद
भाजपा को 2014 के लोकसभा चुनाव में अन्‍य पिछड़ी जातियों के वोट का लाभ मिला था. इसके बाद 2017 के विधानसभा चुनाव में भी फायदा मिला. सपा और बसपा दोनों को ही इन चुनावों में भारी नुकसान उठाना पड़ा था न सिर्फ वोट प्रतिशत के मामले में बल्कि सीटों पर भी. अब सपा और बसपा भगवा पार्टी को मात देने के लिए आगे भी गठबंधन कर सकते हैं. हाल में यूपी में दोनों दलों ने उपचुनाव साथ लड़ा था. इसके बाद आगे भी गठबंधन में चुनाव लड़ने की उम्‍मीद है.

गोरखपुर-फूलपुर में साथ चुनाव लड़े थे सपा-बसपा
बसपा और सपा ने गोरखपुर और फूलपुर सीट पर हुए लोकसभा उपचुनाव साथ लड़ा था. दोनों सीटों पर भाजपा को मुंह की खानी पड़ी थी. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा था कि वे अति आत्‍मविश्‍वास के कारण चुनाव हारे. इस चुनाव में सपा, बसपा और कांग्रेस को ओबीसी जाति का अच्‍छा वोट मिला.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button