UP विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कही ये बड़ी बात…

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर दौरे पर पहुंचे समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी सरकार (BJP government) पर जमकर निशाना साधा।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर दौरे पर पहुंचे समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी सरकार (BJP government) पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि ये जो किसानों के लिए कानून आए हैं, इसे लागू होने के बाद किसानों की बर्बादी होगी, खेती की लूट होगी। सरकार ने कहा था कि हम किसानों की आय को दोगुनी करेंगे, लेकिन किसानों को अभी एमएसपी नहीं मिली। समाजवादी पार्टी की यह मांग है कि सरकार किसानों को एमएसपी दे। 

चित्रकूट दौरे को लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि हम किस पर भरोसा करते हैं, किस पर हमारी आस्था है, इसका दिखावा समाजवादी पार्टी ने कभी नहीं किया है। हमने पूजा-पाठ की पूरी जिम्मेदारी पत्नी डिंपल यादव को दे दी है। भारतीय जनता पार्टी ने किसको जिम्मेदारी दी है? ये केवल वोट के लिए आस्था को जोड़कर राजनीतिक करते हैं।

2022 विधानसभा चुनाव में गठबंधन के सवालों पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि हम सभी छोटे दलों को साथ लेकर चुनाव लड़ेंगे, इससे हमारे चाचा शिवपाल यादव अलग नहीं हैं। हमने चित्रकूट में भगवान कामतानाथ स्वामी का दर्शन कर कामदगिरि की परिक्रमा कर यही मन्नत मांगी है कि हमारी 2022 में सरकार बने, इसके लिए चित्रकूट के सभी साधु-संतों ने भी हमें आशीर्वाद दिया है कि 2022 में आपकी ही सरकार बनेगी।

माफियाओं के अवैध साम्राज्य गिराए जाने पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा कि जहां तक बुलडोजर की बात है, बीजेपी यह बताये कि वह अपने नक्से कब ठीक करेगी, बीजेपी का चार सालों में नक्सा बदल गया, गड्ढा क्यों नहीं भरा, सड़क क्यों नहीं ठीक कर पाए, जो घर तोड़वाए जा रहे हैं, वो घर दादा-परदादा ने बनवाया था, जो बुलडोजर वाले तोड़ने जाते हैं, इनका एड्रेस पता निकालिये, इनके खुद के घर के नक्से पास नहीं है, कानून से कौन घर बनवाता है, केवल जनता का ध्यान बांटने के लिए, केवल उन लोगों को चिन्हित करने के लिए, जिनसे उनको पॉलिटिकल लाभ मिल सके, इसलिए बुलडोजर चल रहा है।

ये भी पढ़ें- सिटीजन फीडबैक में सहारनपुर का लखनऊ और गाजियाबाद से है कड़ा मुकाबला

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने वैक्सीन ड्राई रन पर कहा कि वैक्सीन आना जरुरी है, दुनिया के एक्सपर्ट व साइंटिस्ट भी यहीं सोंचते हैं कि वैक्सीन हम जल्दी से जल्दी बना लें और जल्द से जल्द लोगों की जान बचाई जा सके, अगर वैक्सीन कारगार है तो होड़ किस बात की है, अपने देश में वैक्सीन वाले ही आपस में लड़ गए, एक कह रहा हमारा वैक्सीन पानी जैसा है, एक कह रहा है कि क्या है?, पीजीआई के डॉक्टर व एक प्रोफेसर ने खुद कह दिया कि हम वैक्सीन नहीं लगवाएंगे, क्लीनिकल ट्रायल पूरे नहीं हुए, आपने वैक्सीन निकाल दी, बीजेपी के लोग यह सेफ समझते हैं तो उनके मुख्यमंत्री क्यों मना कर रहे हैं, हम यह जानना चाहते हैं कि अगर वैक्सीन आ रही है तो यूपी में कितने दिनों में लोगो को मुफ़्त में वैक्सीन लग जायेगी।

अवैध खनन के मामले में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि फ़तेहपुर में यमुना नदी के जलधारा से बड़ी-बड़ी मशीनों से मौरंग का अवैध खनन किया जा रहा है, ये दृश्य हमने अपनी आंखों से देखा है, जहरीली शराब काण्ड पर बताया कि जहरीली शराब लगातार बीजेपी की सरकार में बिक रही है, जहरीली शराब का काम बीजेपी के अधिकारी व उनके नेता ही कर रहे हैं, इसके लिए बीजेपी नेता ही जिम्मेदार हैं।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button