सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आर्थिक मदद कर गरीब की बेटी का किया कन्यादान

समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अक्सर गरीब और बेसहारा लोगों का सहारा बनकर उनकी मदद के लिए आगे आते रहे हैं. पूर्व सीएम अखिलेश यादव की इसी दरियादिली पर जनता मंत्र मुग्ध है और यही छवि उनको सभी नेताओं से अलग करती है.

समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) अक्सर गरीब और बेसहारा लोगों का सहारा बनकर उनकी मदद के लिए आगे आते रहे हैं. पूर्व सीएम अखिलेश यादव की इसी दरियादिली पर जनता मंत्र मुग्ध है और यही छवि उनको सभी नेताओं से अलग करती है. अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता की बेटी की शादी में आर्थिक मदद देकर उनकी खुशियों में चार चांद लगा दिया.

गरीब परिवार को दी एक लाख की आर्थिक मदद

दरअसल, इटावा जिले के भरथना विधानसभा में रहने वाले समाजवादी पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता धर्मेंद्र प्रजापति का पिछले साल निधन हो गया था. जिसके बाद से परिवार आर्थिक संकट से गुजर रहा था. जिसकी मदद के लिए अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) ने दिवंगत धर्मेंद्र प्रजापति की बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक मदद की है. इसके साथ ही अखिलेश यादव के चचेरे भाई जिला पंचायत अंशुल यादव ने बेटी की शादी के लिए 51 हजार रुपये दिए.

ये भी पढ़े-….तो इस वजह से रावण ने अपनी बहन शूर्पणखा के पति को उतार दिया था मौत के घाट

इसके अलावा दिवंगत धर्मेंद्र प्रजापति की बेटी की शादी के लिए कई समाजवादी पार्टी के नेताओं ने आर्थिक मदद की है जिसमें पाली खुर्द के ग्राम प्रधान ने एक लाख, पूर्व राज्यमंत्री अशोक यादव, पूर्व चेयरमैन गुल्लू यादव, जिंपस मनोज यादव बंटी, सुरेंद्र यादव, चेयरमैन हाकिम सिंह, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने बेटी की शादी के लिए मदद की है.

बता दें कि, बीते शुक्रवार को दिवंगत धर्मेंद्र प्रजापति की बेटी ज्योति प्रजापति की शादी ब्लाक ताखा के नगला तार समथर के रहने वाले एक युवक के साथ हुई है. जिसमें पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक लाख रुपये की मदद करके परिवार को आर्थिक संकट से निकालने का सराहनीय कार्य किया है. ऐसा पहली बार नहीं है जब पूर्व सीएम अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) ने किसी गरीब की मदद की है. जब भी उनको किसी गरीब और आर्थिक संकट से गुजर रहे परिवारों के बारे में पता चलता है तो उनकी मदद के लिए वो सबसे पहले सामने आते हैं और उस परिवार की हरसंभव मदद करते हैं.
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button