श्रीकांत चोट के कारण थाईलैंड ओपन से हटे

भारत के किदाम्बी श्रीकांत पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर से हट गए।

भारत के किदाम्बी श्रीकांत पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर से हट गए।
श्रीकांत (Srikanth)  को गुरूवार को दूसरे दौर में मलेशिया के ली जी जिया से खेलना था। 

मलेशियाई खिलाड़ी ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया

लेकिन पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण उन्हें यह मुकाबला छोड़ देने के लिए मजबूर होना पड़ा। श्रीकांत (Srikanth)  से वाकओवर मिलने से मलेशियाई खिलाड़ी ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।

ये भी पढ़े-अलीगढ़: अवैध अतिक्रमण को लेकर व्यापारियों ने किया बाजार बंद

श्रीकांत अपने मुकाबले से हट गए हैं

श्रीकांत (Srikanth)  की असमय और दुर्भाग्यपूर्ण विदाई के बाद पुरुष सिंगल्स में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है. भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने अपने ट्विटर पर कहा है कि दाएं पैर की पिंडली में खिंचाव होने के कारण श्रीकांत अपने मुकाबले से हट गए हैं।

बता दें श्रीकांत (Srikanth)  ने बुधवार को अपने पहले दौर के मुकाबले में हमवतन सौरभ वर्मा को हराया था. श्रीकांत ने 31 मिनट तक चले मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-30 सौरभ को 21-12, 21-11 से पराजित करके दूसरे राउंड में प्रवेश किया था।

इस जीत के साथ ही 27 साल के श्रीकांत (Srikanth)  ने सौरभ के खिलाफ अपना करियर 3-0 का कर लिया है. इससे पहले श्रीकांत ने सौरभ को 2019 में हॉन्गकॉन्ग ओपन में और 2013 में फ्रेंच ओपन में शिकस्त दी थी।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button