अद्भुत: जब खुदाई से अचानक निकल पड़े देवता और फिर…

पृथ्वी पर ऐसे कई रहस्य हैं, जो आज भी लोगों के लिए राज़ बने हुए हैं। उन रहस्यों से वैज्ञानिक की तमाम कोशिशों के बावजूद भी पर्दा नहीं उठा और वो राज़...राज़ ही बन कर रह गए।

पृथ्वी पर ऐसे कई रहस्य हैं, जो आज भी लोगों के लिए राज़ बने हुए हैं। उन रहस्यों से वैज्ञानिक की तमाम कोशिशों के बावजूद भी पर्दा नहीं उठा और वो राज़…राज़ ही बन कर रह गए। वैसे तो आपने ऐसी कई घटनाओं के बारे में सुना होगा, जहां इस धरती की खुदाई के दौरान लोगों को अजीबोगरीब चीजें मिलीं, जैसे- सोने-चांदी के आभूषण, जेवरात, हीरे, खजाना और तो और प्राचीन सभ्यता के अवशेष जैसे- पुरानी इमारतों के खंडर, कंकाल आदि। लेकिन आज हम आपको ऐसी एक हैरान कर देनी बात घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।

ग्रीस की राजधानी एथेंस में सीवेज सिस्टम के निर्माण के लिए खुदाई चल रही थी कि अचानक वहां देवता निकल आए, जिससे वहां के लोगों के उड़ गए।

यह भी पढ़ें : वो महिला जिसने 650 कुंवारी लड़कियों को उतारा मौत के घाट, करती थी ये घिनौना काम…

दरअसल, सीवेज सिस्टम के निर्माण के लिए खुदाई के दौरान वहां कई हजारों साल पुरानी ग्रीक देवता हेर्मिस की एक प्रतिमा मिली, जिसे देखकर लोग आश्चर्यचकित हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक, एथेंस में सीवेज निर्माण के दौरान जो खुदाई चल जा रही थी, उसी से ये मूर्ति बरामद हुई है।

ग्रीक देवता हेर्मिस की यह मूर्ती Aiolou सड़क पर फुटपाथ के नीचे सड़क से सिर्फ चार फीट नाचे खुदाई में मिली। वहां के स्थानीय अधिकारियों ने यह दावा किया है कि देवता की मिली मूर्ति की मूल कलाकृति चौथी शताब्दी ईसा पूर्व या तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व की शुरुआत की है। जानकारों के मुताबिक, हजारों सालों के बाद भी मूर्ति बेहद अच्छी स्थिति में है।

वहां की सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यह भगवान का चित्रण करता है और जाहिर है कि यह हमारी संस्कृति का एक हिस्सा है।” हर्म या हेर्मिस मुख्य रूप से सिर की मूर्तियां हैं और कभी-कभी एक धड़ के रूप में होती है। हालांकि, मंत्रालय की ओर से मूर्तिकला के मूल्य पर अभी कोई अनुमान नहीं लगाया गया है।

ग्रीक पौराणिक कथाओं के मुताबिक, हेर्मिस ज़्यूस के बेटे का दूत था, जिन्होंने यात्रियों और व्यापारियों की भी रक्षा की थी। फिसहाल, मूर्ति को अभी कहीं भी इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी गई और इसे ग्रीस के पुरातन निदेशालय से संबंधित एक गोदाम में सुरक्षित रखा गया है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button