सुलतानपुर : पुलिस मुठभेड़ में 25000 रुपये का इनामिया शातिर लुटेरा गिरफ्तार

सुलतानपुर के थाना देहात पुलिस व संर्विलांस,स्वाट टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में 25000 रुपये का इनामिया शातिर लुटेरा व हत्या की घटना में वांछित चल रहा अभियुक्त को मुठभेड के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया।

सुल्तानपुर (Sultanpur) के थाना देहात पुलिस व संर्विलांस,स्वाट टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में 25000 रुपये का इनामिया शातिर लुटेरा व हत्या की घटना में वांछित चल रहा अभियुक्त को मुठभेड के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया।

खबर सुल्तानपुर (Sultanpur) से है जहाँ आज दिनांक 22-10-2020 को थाना गोसाईंगंज क्षेत्र वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी व चोरी,लूट की घटनाओं के अनावरण के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर श्री विपुल श्रीवास्तव के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी लम्भुआ लालचन्द चौधरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात श्री देवेन्द्र सिंह व प्रभारी संर्विलांस, स्वाट श्री अजय प्रताप सिंह यादव के नेतृत्व में वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी व चोरी,लूट की घटनाओं के अनावरण के सम्बन्ध हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था, जिसके क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा घटित घटनाओं का साक्ष्य संकलन कर डिजिटल डेटा आदि मदद से अनावरण करने हेतु अथक प्रयास किया जा रहा था।

बताते चले की इसी क्रम में आज थाना कोतवाली देहात पुलिस व संर्विलांस, स्वाट टीम को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई, जिसके माध्यम से अभिसूचना को विकसित करते हुए हत्या की घटना में वांछित व शातिर लुटेरा अभियुक्त सत्यम तिवारी उर्फ शिवम तिवारी पुत्र उमाकान्त तिवारी निवासी गिरधर मिश्र का पुरवा थाना पीपरपुर, जनपद अमेठी को समय 08.30 बजे, बैजापुर रेलवे क्रासिंग से पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमन्चा देशी .315 बोर व एक अदद जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया।

ये भी पढ़ें- बरेली : कर्जा होने के कारण लूट को दिया अंजाम, 4 गिरफ्तार

तो वही जब कड़ाई से अभियुक्त द्वारा पूछताछ की गयी तो उसने बताया गया कि 06.09.2020 को अपने साथियो के साथ मिलकर बैजापुर रेलवे क्रासिंग के पास से राजपाल पुत्र श्री राम अजौर निवासी चौहान का पुरवा थाना कोतवाली देहात से 12000 रुपये छीन लिया था दिनांक-16.09.2020 को अपने साथियों के साथ मिलकर थाना गोसाईगंज अन्तर्गत उघडपुर चौराहे पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी,अभियुक्त द्वारा बताया गया कि आज फिर घटना करने की फिराक में निकला था कि आप लोगो द्वारा पकड लिया गया।

Report-Santosh Pandey

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button