सुल्तानपुर : शनिवार से सांसद मेनका संजय गांधी का तीन दिवसीय दौरा

पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी शनिवार दिनांक 30 जनवरी 2021 को तीन दिवसीय दौरे पर जिले में पहुँच रही हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी शनिवार दिनांक 30 जनवरी 2021 को तीन दिवसीय दौरे पर जिले में पहुँच रही हैं। मेनका  गांधी सोमवार को प्रातः दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा निजी वाहन से आगरा – लखनऊ एक्सप्रेस वे होते हुए लखनऊ , हैदरगढ़ , मुसाफिरखाना होते हुए 5:00 बजे सायं शास्त्रीनगर स्थित संदीप प्रताप सिंह के आवास पहुँचेगी।यहां पर पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से भेट मुलाकात एवं रात्रि विश्राम करेगी। इस दौरान श्रीमती गांधी आवास पर आये लोगों की जनसमस्याओं को भी सुनेगी।

ये भी पढ़े-वाराणसी : थाना लालपुर ने किया लूट के घटना का अनावरण

सांसद मेनका संजय गांधी 31जनवरी रविवार को प्रातः 8:00 बजे शास्त्रीनगर आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम में शामिल होगी।श्रीमती गांधी का पूर्वाह्न 10: 30 बजे दोस्तपुर ब्लाक अन्तर्गत श्रीरामपुर, दानोपट्टी में विवेक सिंह व मण्डल अध्यक्ष रामनायक पाल के संयोजन में स्वागत , 11:00 बजे पूर्वाह्न थाना दोस्तपुर अन्तर्गत बनी चौराहा पर दोस्तपुर प्रमुख प्रात्येश सिंह बंटी के संयोजन में चौपाल कार्यक्रम, 11:30 बजे ग्राम हड़ई में पूर्व प्रधानअखिलेश सिंह के निधन पर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट करेगी।सांसद श्रीमती गांधी तत्पश्चात छीटेपट्टी में दोस्तपुर प्रमुख प्रात्येश सिंह बंटी के कैम्प कार्यालय पर जनता दर्शन कार्यक्रम में शामिल होगी। 12:30 बजे अपराह्न श्रीमती गांधी कादीपुर विधायक राजेश गौतम के साथ बड़ौरा ख्वाजापुर, अखण्डनगर में राजकीय पाॅलीटेक्निक का शिलान्यास करेंगी। 2:30 बजे ग्राम रूपईपुर, अखण्डनगर में झील का निरीक्षण करेगी। 5:00 बजे सायं आवास पर रात्रि विश्राम करेंगी।

सांसद श्रीमती गांधी 1 फरवरी 2021 को प्रात: 8 बजे से शास्त्रीनगर आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम, 10:15 बजे प्रेस क्लब के पुन: निर्मित भवन का लोकार्पण करेगी। *10:45 बजे कोतवाली नगर अन्तर्गत निजामपट्टी, पांचोपीरन पहुँचकर 48 रूपये की लागत से निर्मित वन स्टाॅप सखी सेंटर का लोकार्पण करेगी। 11:30 बजे जिला पंचायत कार्यालय परिसर में आयोजित सामूहिक शादी समारोह में सम्मिलित होगी। तत्पश्चात 12:30 बजे सड़क मार्ग से जगदीशपुर, हैदरगढ़, लखनऊ, आगरा एक्सप्रेसवे होते हुए 14 ,अशोका रोड नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी।सांसद के अखण्डनगर ब्लाक अन्तर्गत बड़ौरा में राजकीय पाॅलीटेक्निक के शिलान्यास कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बड़ौरा ख्वाजापुर में जिला उपाध्यक्ष आनन्द प्रकाश द्विवेदी कीअध्यक्षता एवं विधायक राजेश गौतम, सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, जिला मंत्री राजेश सिंह, मण्डल अध्यक्ष देवनारायण तिवारी, ब्लाक प्रमुख जय बाबू उपाध्याय, पिंकू शुक्ला, बासुदेव यादव, भाजपा नेता विवेक सिंह एवं अनिल सिंह आदि की उपस्थित में बैठक कर तैयारी को अंतिम रूप दिया गया और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गयी।

Report- Santosh pandey

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button