सुल्तानपुर : योगी को मांग पत्र देने जाते दर्जनों कांग्रेसी हिरासत में, नगर कोतवाली में जमकर किया हंगामा

खबर सुल्तानपुर से है जहां सोमवार को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के पूर्वांचल एक्सप्रेस दौरे के समय कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा द्वारा जिले की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता कर मांग पत्र सौंपने के ऐलान के बाद सतर्क हुए प्रशासन ने कांग्रेसियों कि धर पकड़ शुरू कर दी।

खबर सुल्तानपुर से है जहां सोमवार को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के पूर्वांचल एक्सप्रेस दौरे के समय कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा द्वारा जिले की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता कर मांग पत्र सौंपने के ऐलान के बाद सतर्क हुए प्रशासन ने कांग्रेसियों कि धर पकड़ शुरू कर दी। मांग पत्र देने जा रहे जिला अध्यक्ष राणा समेत दर्जनों कांग्रेसियों को टेंहुई चौराहे पर क्षेत्राधिकारी सदर सतीश शुक्ल व नगर कोतवाल भूपेंद्र सिंह ने बैरिकेटिंग करते हुए रोक लिया । सभी कांग्रेसियों को नगर कोतवाली लाया गया जहां कांग्रेस जनों ने घंटों नारे बाजी की।

 

ये भी पढ़ें-बड़ी खबर: लाल किला हिंसा का मुख्य आरोपी दीप सिद्धू गिरफ्तार, पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाब से दबोचा

बताते चलें कि यहां जिला अध्यक्ष राणा ने कहा हमने जिला प्रशासन से मुख्यमंत्री महोदय से मिलकर जिले की समस्याओं को लेकर मांग पत्र देने की मांग की थी। जिला प्रशासन द्वारा हमें सटीक जवाब ना दे कर अंधेरे में रखा गया। हम मुख्यमंत्री जी से मिलकर जिले की समस्याओं को उनके सम्मुख रखना चाहते हैं। रास्ते में जाते वक्त तेन्हुई चौराहे पर हमारे दर्जनों साथियों के साथ गिरफ्तारी की गई । हमारे कार्यक्रम स्थल से उस मोड़ पर भी दर्जनों कांग्रेसियों को नजरबंद किया गया। यह लोकतंत्र की हत्या है और जिले के अफसर प्रदेश के मुखिया से कई समस्याओं को लगातार अंधेरे में रख रहे हैं। वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी ने कहा भाजपा की वर्तमान योगी सरकार कांग्रेस और कांग्रेसियों से इतनी डर गई है कि सामना करने से भाग रही है। लगातार विकास के अधूरे कार्यों को लेकर पार्टी आवाज उठाती रही है ।

उसी क्रम में आज जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर मांग पत्र देने जा रहा था । जिला प्रशासन द्वारा प्रजातांत्रिक मूल्यों का ह्रास व लोकतंत्र की हत्या करते हुए कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया गया और नगर कोतवाली लाया गया । योगी जी पुलिस के दम पर लोकतंत्र का स्थापना चाहते हैं उन्हें कहना चाहता हूं पुलिस व दबाव में कभी लोकतंत्र की सत्ता नहीं चली है । इनके अहंकारी रवैये से तय हो गया कि इनके जाने का समय आ गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुबह जिला उपाध्यक्ष तेज बहादुर पाठक को हिरासत में लेकर नगर कोतवाली में पाबंद कर दिया था प्रदर्शन के दौरान युवक कांग्रेस के अध्यक्ष वरुण मिश्रा , छात्र संगठन के अध्यक्ष मानस तिवारी , शहर अध्यक्ष नौशाद खान ने संबोधित किया ।

Report- Santosh pandey

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button