सुल्तानपुर: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मनाया मातृ-पितृ पूजन दिवस, माता-पिता की पूजा कर खिलाई मिठाई

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर (Sultanpur) जिले में शनिवार को विद्या भारती से संबंध सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज झारखंड कादीपुर सुल्तानपुर के छात्र-छात्राओं ने...

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर (Sultanpur) जिले में शनिवार को विद्या भारती से संबंध सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज झारखंड कादीपुर सुल्तानपुर के छात्र-छात्राओं (students) ने माता-पिता की पूजन का कार्यक्रम संपन्न किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र मोहन मिश्रा ने अतिथियों का परिचय कराते हुए कहा कि हमारे प्रथम पूज्य माता-पिता ही हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अच्युतानंद जी महाराज मध्य प्रदेश से आए थे। इन्होंने माता-पिता को सर्वश्रेष्ठ गुरु बताया। मुख्य अतिथि डॉक्टर हृदय राम ने कहा कि भारतीय संस्कृति ही सर्व धर्म समभाव के निर्माण में सक्षम है।

ये भी पढ़े- पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर सुरक्षा बलों ने नाकाम की आतंकी साजिश, बरामद किया 7 किलो RDX

बताते चलें कि मुख्य अतिथि डॉक्टर हृदय राम ने बताया कि नारी की गरिमा को बताते हुए लक्ष्मण ने कहा, मैं माता सीता के मातृ चरण के ही आभूषण पहचानता हूं। ईस नारायण सिंह ने कहा कि माता ही बालक को उच्च संस्कार देने में सक्षम है। मथुरा सिंह जटायु ने कहा कि माता-पिता का आशीर्वाद ही सफलता का प्रथम सोपान है।

कार्यक्रम के अध्यक्ष दयाराम पांडे जी ने माता-पिता के गौरव एवं गरिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माता की सेवा से बढ़कर कोई तीर्थ नहीं है। प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह ने आए हुए सम्मानित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन हृदय नारायण तिवारी अजय मिश्र ने किया।

इस कार्यक्रम में राजकुमार, राजेश, फागू यादव, राम सागर, रमेश त्रिपाठी, देवी प्रसाद की उपस्थिति रही। बहनों ने सुंदर स्वर में वंदना किया और आए हुए अतिथियों के प्रति स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर संगीता, आचार्य दीनबंधु सिंह, अशोक मिश्रा, सूर्य प्रकाश मिश्रा, रेनू सिंह, सीमा श्रीवास्तव आदि आचार्य मौजूद रहे।

रिपोर्ट- सन्तोष पाण्डेय

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button