सुल्तानपुर : संगठन सृजन अभियान की बैठक में जमकर गरजे प्रदेश अध्यक्ष, बोले- चारों ओर मचा है हाहाकार

खबर सुल्तानपुर से है जहां गुरुवार को जिले में न्याय पंचायत स्तरीय संगठन सृजन अभियान की बैठक में पहुंचे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मुरली नगर व बरौसा में आयोजित जनसभाओं में योगी सरकार की नीतियों , किसान बिल, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, युवा विरोधी नीतियों पर जमकर हल्ला बोला।

खबर सुल्तानपुर से है जहां गुरुवार को जिले में न्याय पंचायत स्तरीय संगठन सृजन अभियान की बैठक में पहुंचे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मुरली नगर व बरौसा में आयोजित जनसभाओं में योगी सरकार की नीतियों , किसान बिल, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, युवा विरोधी नीतियों पर जमकर हल्ला बोला।

संतकबीरनगर: पुरानी रंजिश को लेकर ग्राम प्रधान ने छत पर लग रहे शटरिंग को उखाड़ा

बताते चलें कि जिले की सीमा पर पहुंचने पर जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की अगुवाई में लाल पद्माकर सिंह अनिल मिश्र ,इंतजार अहमद पिंटू , राहुल त्रिपाठी समेत सैकड़ो कांग्रेस जनों ने जोरदार स्वागत किया गया । जिले के अलीगंज , राजापुर , कुड़वार , बांसी , शहर बस स्टप, गोला घाट , सैफुल्ला गंज , इटकौली , बरौसा बगिया चौराहा , कुड़ेभार मुइली, पीढ़ी चौराहे पर कांग्रेसियों ने काफिले को रोककर प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया ,संगठन सृजन अभियान की बैठकों में प्रदेश अध्यक्ष को जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने भव्य स्वागत किया वरिष्ठ कांग्रेस नेता परम जीत सिंह ने तलवार भेट किया । यहां युका अध्यक्ष वरुण मिश्र , उपाध्यक्ष विनोद राणा , तेज बहादुर पाठक , सिराज अहमद भोला , नफीस फारुकी , जिला महासचिव इंतजार अहमद पिंटू , ओम प्रकाश त्रिपाठी चौटाला , कमलनयन बर्मा , विजयपाल गौतम , हर्ष नारायण मिश्रा , ब्लॉक अध्यक्ष डॉक्टर देवेंद्र तिवारी , ईशान अहमद , मनीष तिवारी , सईद खालिद सब्बू , अशोक उपाध्याय ,दिलीप मिश्र , अरविंद सिंह त्रिलोकचंदी , हाजी मोहम्मद जमा खान , मनोज तिवारी , मोबीन अहमद रामकुमारी सरयू दीन बौद्ध मदन तिवारी , अमोल बाजपेयी , सभासद राजदेव समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया।

तो वहीं यहां उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश (uttar pradesh)की प्रियंका गांधी का निर्देश है जनवरी माह में 60 हजार ग्राम पंचायतों में बूथ का संगठन खड़ा करके बताइए । बीते वर्ष लोकसभा चुनाव के दौरान श्रीमती गांधी ने लगातार चार दिन तक कांग्रेस कमेटी में बैठकर नेताओं के विचार सुने और मंथन किया था । श्रीमती गांधी ने प्रदेश के सभी पदाधिकारियों और नेताओं को गांव गांव पहुंचकर मजबूत संगठन खड़ा करने का आवाहन किया है जिसके क्रम में न्याय पंचायतों के गठन के लिए संगठन सृजन अभियान का कार्यक्रम चल रहा है । उन्होंने पार्टीं की भूल व गलती को स्वीकार करते हुए कहा हमने गांव गरीब के लिए खूब काम किया , किसानों , मजदूरों ,व्यापारियों के लिए नीति बनाई । हर वर्ग की व्यवस्था की संविधान की , लोकतंत्र की रक्षा की लेकिन हम गांव गलियारों तक अपनी बात नहीं पहुंचा पाए जिसके कारण पार्टी हार गई । उन्होंने कहा बेखौफ अपराधी प्रदेश (pradesh) में घटनाओं को अंजाम दें कर अट्टहास कर रहा है । हाथरस की घटना के बाद बदायूं जैसी घटनाएं जिसमें आंगनबाड़ी सहायिका के साथ हुए कुकृत्य से पूरा प्रदेश आज शर्मिंदा है । पूरे देश में नेशनल क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश हत्या में लूट में बलात्कार में नंबर एक पर है । प्रदेश (pradesh) में कोई ऐसा दिन नहीं है जिस दिन अखबार के प्रथम पृष्ठ पर ऐसी घटनाएं न छपती हो । उन्होंने मऊ के ब्लाक प्रमुख अंबेडकरनगर में ब्राह्मण बंधुओं की हत्या का जिक्र किया । कहा कि मुख्यमंत्री का कहना है उत्तर प्रदेश में अपराधी या तो जेल में है या प्रदेश छोड़ कर चले गए । वह यह भी कहते हैं कि जो अपराध करेगा उसका राम नाम सत्य हो जाएगा।

बताते चलें कि साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री को ललकारते हुए कहा कि बदायूं में जिस तरीके का कृत्य हुआ है प्रतापगढ़ में जिस तरीके का कृत्य हुआ है बरेली में जिस तरीके का कृत्य हुआ है गोरखपुर में जिस तरीके का कृत्य हुआ है क्या उनका भी राम नाम सत्य होगा या भाषणों या विज्ञापनों तक ही सीमित रहेंगे । उन्होंने शोले फिल्म का जिक्र करते हुए कहा कि योगी जी का यह हाल है कि आधे इधर आधे उधर जाओ बाकी मेरे पीछे आओ । मुख्यमंत्री जी अपराध से ग्रसित राज्य को भाषणों नारों और विज्ञापनों से चला रहे हैं । उन्होंने हाथरस मामले में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के न्याय दिलाने को लेकर सड़क पर उतरने पर सरकार के इशारे पर बदसलूकी का भी आरोप लगाया । उन्होंने अपने ऊपर लगे मुकदमों का जिक्र करते हुए कहा उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) में गरीबों के हक में आवाज उठाने का उन्हें प्रदेश (pradesh) के मुख्य योगी सरकार द्वारा इनाम दिया जाता है । किसानों व महिलाओं से मुखातिब हुए तो किसान बिल पर जमकर चर्चा की । मीटिंग में मौजूद सैकड़ों लोगों ने एक स्वर में किसान बिल के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की । उन्होंने कहा किसान बिल को समझें और समझ कर सड़क पर उतरिये । इस किसान बिल से सरकार ने हमारे जीवन , हमारे भविष्य , हमारी जमीन को कब्जा करने का षड्यंत्र रचा है । आने वाले दिनों में अगर यह कानून लागू रहा तो हम अपनी जमीन के मालिक नहीं मजदूर होंगे और हमारी जमीनों को जबरन बड़े उद्योगपतियों को पट्टा कर दिया जाएगा हम कुछ कर नहीं पाएंगे उन्होंने महिलाओं से मुखातिब होते हुए कहा कि जब हर चीज की एमआरपी निश्चित है तो किसान की फसल की एमएसपी क्यों गारंटीड नहीं होती । उन्होंने धान की फसल को एमएसपी पर बिकने की बात पूछी तो मौजूद सैकड़ों जनता ने इनकार में सिर हिलाया।

तो वहीं इस कार्यक्रम को पूर्व मंत्री मुईद अहमद वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी ने भी संबोधित किया । यहां पर प्रमुख रूप से सुतीक्षण तिवारी , काली प्रसाद उपाध्याय जय प्रताप सिंह जयसिंहपुर में आयुपुर न्याय पंचायत की बरोसा बाजार में होने वाली बैठक का संचालन हरख नारायण मिश्रा ने किया, ब्लाक अध्यक्ष समीर मिश्रा पवन मिश्रा,जफीर अहमद, ध्रुवश्याम सिंह, सन्तोष उपाध्याय, विनोद पांडेय, पंकज सिंह, शक्ति तिवारी , संतोष तिवारी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

Report-Santosh Pandey

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button