सुल्तानपुर : अजब गजब के हाई फाई लग्जरी कार वाले चोर, बकरियां चुराई और हो गए फुर, CCTV कैमरे में कैद

अजब गजब के हाई फाई लग्जरी कार वाले चोर, बकरियां चुराई और हो गए फुर,CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात,पुलिस ने केस दर्ज कर शुरु कि जांच

अजब गजब के हाई फाई लग्जरी कार वाले चोर, बकरियां चुराई और हो गए फुर,CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात,पुलिस ने केस दर्ज कर शुरु कि जांच

खबर सुल्तानपुर से हैं जहाँ आज कानपुर के बकरी चोरों ने चोरी की अजीबो गरीब वारदात को अंजाम दिया है,बाकायदा लग्जरी कार बुक करके चोर सुलतानपुर पहुंचे, यहां शहर के एक इलाके में रेकी करके चोरों ने कार में बकरियों को भरा और नौ दो ग्यारह हो गए। जब घटना का सीसीटीवी फुटेज सामनें आया तो पीड़ित शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा।

बताते चलें की पूरा मामला जिले के कोतवाली नगर अंतर्गत खैराबाद मोहल्ले का है। मोहल्ला निवासी मोहम्मद शमीम नंबर प्लेट का काम करते है। शमीम ने बताया कि उसने कई बकरियां पाल रखी थी जिसे वो दिन में खोल देते थे। आम दिनों की तरह 2 दिसंबर को भी उसने बकरियों को खोल दिया लेकिन घंटों बीत जाने के बाद बकरियां वापस नही लौटी तो उसने अगल बगल काफी तलाश किया। लेकिन बकरियों का कुछ पता नही चला।

 

अन्तोगत्वा शमीम थक हार कर भगवान के भरोसे बैठ गया कि अब तो जो होना था वो हो ही गया। इस बीच दिनाँक ब5 दिसंबर को उसके मोहल्ले के एक व्यक्ति ने बताया कि हमारे घर पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, जब उसकी जाँच पड़ताल कि गई तो चौकाने वाला तथ्य सामनें आया। शमीम के घर से कुछ दूरी पर मेन रोड के ऊपर एक लग्जरी कार जिसका नंबर यूपी 78 बीजे 9990 आकर खड़ी हुई। कुछ लोग उसमें से उतरे और गाड़ी का दरवाजा खोल दिया।

तो वही इसके बाद उन शातिर चोरो ने एक-एक करके शमीम की पांच बकरियां गाड़ी पर भर ली और चलते बने। अब पीड़ित ने कोतवाली नगर के मोहल्ला शास्त्री नगर चौकी पर जाकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस तहरीर लेकर सीसीटीवी के आधार पर कार्रवाई में जुटी हुईं है।

सुल्तानपुर से सन्तोष पाण्डेय की रिपोर्ट…

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button