T20 वर्ल्ड कप: कंगारुओं की कुटाई के बाद कौर ने दिया ये बड़ा बयान

प्रोविडेंस (गुयाना)। भारतीय टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि उनकी टीम को स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी के कारण अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा. हरमनप्रीत ने साथ ही कहा कि ICC महिला टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप चरण के अंतिम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 48 रन की जीत से टीम के स्तर का पता चलता है.

पहले तीन मैच जीतकर पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुके भारत ने ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम के खिलाफ महज औपचारिकता के मैच में कोई कोताही नहीं बरती. हरमनप्रीत ने कहा, ‘जब आपके पास अच्छी टीम होती है, तो आपको अच्छा प्रदर्शन करना होता है.’ पाकिस्तान के खिलाफ खराब फील्डिंग के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला टीम की फील्डिंग शानदार रही.

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘मैं लड़कियों के प्रदर्शन से काफी खुश हूं. हमने कड़ी मेहनत की है और आज हमने अच्छी फील्डिंग की. मुझे लड़कियों पर गर्व है. उम्मीद करती हूं कि स्मृति (सात ओवर में 68 रन) के साथ जैसी साझेदारी हुई वह आगे भी होती रहेगी.’

अंतत: अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने वाली स्मृति मंधाना ने 55 गेंद में 83 रन बनाए. उन्होंने वेदा कृष्णमूर्ति का भी आभार जताया जिन्होंने उन्हें डीआरएस लेने के लिए कहा जबकि उन्हें लग रहा था कि वह आउट हैं.

स्मृति ने कहा, ‘पहले तीन मैचों में मैंने शुरुआत की लेकिन इसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाई. इसलिए मैं आज बड़ी पारी खेलना चाहती थी. वेदा ने रिव्यू लेने पर जोर दिया और उसे धन्यवाद देती हूं कि हम 20 से 30 अतिरिक्त रन बना पाए.’

टीम की उप-कप्तान स्मृति ने कप्तान की बात को दोहराया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम की गेंदबाजी और फील्डिंग शानदार थी. टीम की सबसे युवा सदस्य जेमिमा रोड्रिग्ज ने कहा कि टीम का लक्ष्य 23 नवंबर को सेमीफाइनल में इस लय को बरकरार रखना है.

आईसीसी की वेबसाइट ने जेमिमा के हवाले से कहा, ‘मुझे लगता है कि यह महत्वूर्ण है, हमारे लिए और हमारी टीम के लिए क्योंकि हम लय में हैं.’

उन्होंने कहा, ‘इसलिए हमें यह लय बरकार रखनी होगी, जो कर रहे हैं उसे जारी रखना होगा, सिर्फ नतीजों पर ध्यान नहीं देना होगा. मुझे लगता है कि इसका हमारी टीम पर बड़ा असर पड़ेगा. हमें आत्ममुग्धता से बचाना होगा और सेमीफाइनल में और बेहतर करने का प्रयास करना होगा.’

जेमिमा ने खुलासा किया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पूर्व पिछले साल वनडे विश्व कप के दौरान इस टीम के खिलाफ हरमनप्रीत की 171 रन की एतिहासिक पारी पर भी चर्चा हुई.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button