फ़िरोज़ाबाद : BJP नेता हत्याकांड मामलें में पुलिस ने तहरीर पर 3 नामजद और 2 अज्ञात पर किया मुकदमा दर्ज

बीजेपी नेता के हत्याकांड में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर 3 नामजद और 2 अज्ञात पर किया मुकदमा दर्ज किया है। एसएसपी फ़िरोज़ाबाद सचिन्द्र पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 नामजद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

फ़िरोज़ाबाद। बीजेपी नेता के हत्याकांड में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर 3 नामजद और 2 अज्ञात पर किया मुकदमा दर्ज किया है। एसएसपी फ़िरोज़ाबाद सचिन्द्र पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 नामजद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

नगला बीच में मौके पर परिजनों ने शव सड़क किनारे रखकर टूंडला-एटा रोड जाम किया था। मृतक की बहन ने बताया सरकारी नौकरी, मुआवजा की मांग पूरी होने पर अंतिम संस्कार करेंगे।  अपनी मांगों को लेकर बीच सड़क पर बैठकर परिजनों ने की जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे सांसद डॉ चंद्रसेन जादौन व सदर विधायक मनीष असीजा व तमाम बीजेपी पीड़ित  परिवार से वार्ता कर रहे है।  एसपी सिटी समेत भारी मात्रा में पुलिस फ़ोर्स मौके पर है मौजूद। आपको बता दें कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता उर्फ डी के गुप्ता को 3 मारी गोली थी।  इलाज के दौरान मौत। भाजपा में स्थानीय सक्रिय नेता के तौर पर काम कर रहे थे डी.के गुप्ता।

दुकान पर आकर तीन बाइक सवार बदमाशों ने हमला सीने में 3 मारी  गोली गंभीर हालत में आगरा पुष्पांजलि हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां पर उनकी मौत हो गई है। जिले के सभी अधिकारी आगरा पुष्पांजलि हॉस्पिटल पहुंच गए हैं।

मोटरसाइकिल पर तीन अज्ञात लोग आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी

घटना उस समय हुई जब थाना नारखी इलाके के नगला बीच गांव में डीके गुप्ता अपने दुकान पर रात को बैठे थे तभी एक मोटरसाइकिल पर तीन अज्ञात लोग आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

लोगों में पुलिस के बड़े अधिकारियों के प्रति काफी गुस्सा 

आक्रोशित लोगों ने पचोखरा टूंडला मार्ग को जाम कर दिया है। तथा पुलिस से नोकझोंक हो रही है । भीड़ सड़कों पर इकट्ठा हो गई है गौरतलब है कि जहां यह घटना हुई है वह टूंडला इलाके में आता है और टूंडला विधनसभा में उपचुनाब है 3 नवंबर को वोट डाले जाने हैं। लेकिन बीजेपी के 1 मंडल उपाध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता उर्फ डीके गुप्ता की इस तरह से 3 लोगों द्वारा हत्या कर फरार हो जाना पुलिस महकमे की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है लोगों में पुलिस के बड़े अधिकारियों के प्रति काफी गुस्सा है,

रिपोर्ट-बृजेश सिंह राठौर फ़िरोज़ाबाद

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button