जौनपुर: ट्यूशन के लिए निकले बच्चे का अपहरण कर शिक्षक ने की हत्या

जौनपुर शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के अयोध्या मार्ग स्थित गौशाला के समीप उस समय हड़कंप मच गया, जब पैथोलॉजी संचालक के सात वर्षीय बालक का उसके घर से थोड़ी दूर पर रहे ट्यूटर के पास ट्यूशन के लिए जाते समय शनिवार की सुबह अपहरण कर लिया गया।

जौनपुर शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के अयोध्या मार्ग स्थित गौशाला के समीप उस समय हड़कंप मच गया, जब पैथोलॉजी संचालक के सात वर्षीय बालक का उसके घर से थोड़ी दूर पर रहे ट्यूटर के पास ट्यूशन के लिए जाते समय शनिवार की सुबह अपहरण कर लिया गया। बच्चे (child) के पिता के  मोबाइल पर देर शाम  मैसेज करके अपहरणकर्ताओं ने अपहृत बच्चे के पिता से सात लाख रुपए की फिरौती मांगी तो परिजनों के होश उड़ गए। पीड़ित पिता द्वारा तहरीर पुलिस को तहरीर  दिए जाने के बाद से  घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

अयोध्या मार्ग स्थित गौशाला के समीप दीपचंद यादव रहते हैं। जो बीबीगंज में पैथोलॉजी चलाते हैं। उनका सात वर्षीय पुत्र अभिषेक घर से थोड़ी दूर पर साउथ इंडियन स्कूल में यूकेजी का छात्र है। लॉकडाउन में विद्यालय बंद होने की वजह से पढ़ाई के लिए अभिषेक समीप के यादव कॉलोनी में रह रही एक ट्यूटर के पास ट्यूशन के लिए प्रतिदिन जाया करता है। नित्य की भांति शनिवार की सुबह करीब 10 बजे अभिषेक अपने घर से ट्यूशन के लिए घर से निकला लेकिन वहां नहीं पहुंच पाया। रास्ते में ही अज्ञात बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया। पहले तो अपहरण की घटना से अनजान परिवार वाले उसकी तलाश संभावित स्थानों पर करते रहे। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका।

ये भी पढ़े-सुल्तानपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी के जिला अध्यक्ष ने की बैठक

इस बीच शाम के करीब साढ़े तीन बजे अपहृत  बालक के पिता के मोबाइल पर एक मैसेज आया जिसमें लिखा गया था कि बच्चे का अपहरण कर लिया गया है। फिरौती के रूप में सात लाख रुपए दिया जाए नहीं तो बच्चे की जान ले ली जाएगी। अपहरणकर्ताओं ने पुलिस को सूचना देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। अपहरण की जानकारी मिलने पर परिवार के लोग स्तब्ध रह गए। घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दिया गया। मौके पर पहुंची कोतवली पुलिस व क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार ने घटना के बारे में आवश्यक जानकारी लेते हुए मामले की छानबीन में जुट गए। देर रात तक बच्चे का पता नही चल सका है। बच्चे के परिजनों द्वारा कल ही किसी अनहोनी की घटना की बात की गई थी।

इस मामले में बच्चे (child) के बड़े पिता और राम भुवन ने बताया कि बच्चा अभिषेक  सुबह ट्यूशन में पढ़ने के लिए गया था जिसकी उम्र 7 साल है शाम को उसके पिता के मोबाइल पर 7 लाख रुपये फिरौती की मांग की गई है और कहा गया कि पैसा नहीं मिलेगा तो बच्चे को हम मार देंगे पुलिस बच्चे को खोजने में लगी हुई है हम मांग करते हैं कि हमारा बच्चा हमें सकुशल मिल जाए।घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने बताया कि कल शाम को 5:00 बजे दीपचंद द्वारा शाहगंज थाने पर तहरीर दी गई कि उनका सुपुत्र अभिषेक रोज सुबह 10 बजे कोचिंग पढ़ने जाता था आज सुबह आपने घर कोचिंग पढ़ने गए तोआज 12:00 बजे तक को घर वापस आया था। घरवालों को लगा कि शायद वह कोचिंग में किसी टेस्ट के कारण नहीं आया है जब लोगों ने कोचिंग जाकर पूछताछ की तो पता चला कि उनका बच्चा आज कोचिंग आया ही नहीं था लगभग 3:00 बजे करीब उनके मोबाइल पर एसएमएस आया उसने यह कहा गया कि उनके बेटे का अपहरण कर लिया गया है और फिरौती मांगी गई है इस मामले की जानकारी होती है वह थाने पहुंच कर दिया मामले की गंभीरता को देखते हुए छ टीमों का गठन किया गया जिस नंबर से एसएमएस आया था उस तक पहुंचा गया तो उसने बताया कि आज दोपहर करीब  दोपहर में लगभग 12:00 से 12:30 बजे के करीब दो मोटरसाइकिल सवार लोगों के द्वारा उसे फोन करने के बाद उसका फोन मांगा और फोन छीन कर फरार हो गए इसी क्रम में आगे पता करते हुए वादी की घर से 100 मीटर दूर किराए का मकान लेकर रहने वाली है 2 लोगों से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो पता चला शिवम कुमार श्रीवास्तव व आकाश कुमार जो आईटीआई के छात्र है ।

ये भी पढ़े-झांसी: तमंचा लगा कर छेड़खानी कर रहे युवक की लाइव पिटाई का वीडियो हुआ वायरल

शिवम कुमार का वादी की घर पहले से आना जाना था और बच्चा पहले उसी से ट्यूशन पढ़ता था बाद में उसने उसको छोड़ कर कहीं और कोचिंग करना शुरू कर दिया था पूछताछ के द्वारा बताया गया कि सुबह 10:00 बजे अभिषेक कोचिंग पढ़ने के लिए घर से निकला था तो शिवम के द्वारा बच्चे को कहीं घुमाने फिराने के के लिए बच्चे को बाइक पर बैठा कर जमुनिया के पास एक पानी टंकी के पास ले जाया गया जब बच्चे द्वारा शोर मचाए गया तो उन्होंने  बच्चे की मफलर से गला घोटकर हत्या कर दी। जब तक जानकारी बच्चे के माता-पिता या पुलिस तक पहुंचती तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। इसके बाद यह दोनों मोबाइल छीनने के लिए गए। फिर उस मोबाइल को बेचकर एक नया मोबाइल खरीद कर बच्चे के पिता को एस एम एस किया गया ।पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कार्रवाई की जा रही है दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

परिजनों द्वारा कल अपहरण व फिरौती की सूचना मिलने के बाद से ही बच्चे की के साथ किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त की जा रही थी जो अब सामने आ गई है शिक्षक ने ही बच्चे की मोफलर से गला घोट कर हत्या कर दिया है।

REPORT- VISHWA PRAKASH SRIVASTAVA

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button