परिणीति चोपड़ा की आने वाली फिल्म ‘द गर्ल ऑन ट्रेन’ का टीजर रिलीज
यह सस्पेंस थ्रिलर फिल्म मई 2020 में ही रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के कारण इसकी रिलीज टल गई।

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की आने वाली फिल्म द गर्ल ऑन ट्रेन का टीजर रिलीज कर दिया गया है। रिभू दासगुप्ता के डायरेक्शन में बन रही परिणीति की आने वाली थ्रिलर फिल्म ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है।
द गर्ल ऑन द ट्रेन’ इसी नाम से बनी अंग्रेजी फिल्म का हिंदी रीमेक
फिल्म में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के अलावा कीर्ति कुल्हारी और अदिति राव हैदरी मुख्य भूमिकाओं में हैं। ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ इसी नाम से बनी अंग्रेजी फिल्म का हिंदी रीमेक है।
ये भी पढ़े-भारत: दस राज्यों में फैला बर्ड फ्लू, राज्यों को परामर्श जारी
ऑनलाइन ही रिलीज किया जाएगा
यह सस्पेंस थ्रिलर फिल्म मई 2020 में ही रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के कारण इसकी रिलीज टल गई। अब थिएटर्स के बजाय इसे ऑनलाइन ही रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म 26 फरवरी 2021 को नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन रिलीज की जाएगी।
फिल्म इसी नाम से लिखे गए पॉला हॉकिंस के इंग्लिश नॉवल पर बनी है
फिल्म में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं जो रोजाना ट्रेन में सफर करती है और फिर एक दिन अजीब स्थिति में फंस जाती है। यह फिल्म इसी नाम से लिखे गए पॉला हॉकिंस के इंग्लिश नॉवल पर बनी है। अंग्रेजी फिल्म में परिणीति चोपड़ा वाला किरदार ऐमिली ब्लंट ने निभाया था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]