जौनपुर: आगामी त्योहारों को लेकर जिला प्रशासन हुआ सक्रिय

जौनपुर नवरात्रि दशहरा व बारावफात जैसे त्योहारों को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय है साथ ही जिले में हो रहे हैं मल्हनी विधानसभा के उपचुनाव को लेकर लोगों में कोई डर ना हो और लोग स्वतंत्र होकर मतदान करें महिलाओं के साथ हो रहे तमाम घटनाओं को देखते हुए पुलिस बल और सीआरपीएफ द्वारा जिले सहित नगर क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है।

जौनपुर नवरात्रि दशहरा व बारावफात जैसे त्योहारों को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय है साथ ही जिले में हो रहे हैं मल्हनी विधानसभा के उपचुनाव को लेकर लोगों में कोई डर ना हो और लोग स्वतंत्र होकर मतदान करें महिलाओं के साथ हो रहे तमाम घटनाओं को देखते हुए पुलिस बल और सीआरपीएफ द्वारा जिले सहित नगर क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। जिससे अपराधियों के अंदर भय का माहौल व्याप्त हो और सामान्य जनता अपने को सुरक्षित महसूस कर सकें।

फ्लैग मार्च के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ने बताया कि इस समय नवरात्र व दशहरा का पर्व है आने वाले समय में और भी त्यौहार आने वाले हैं जैसे बारावफात आएगा। इसके अलावा महिलाओं और बालिकाओं के प्रति अपराध रोकने के लिए मिशन शक्ति का एक आयोजन किया गया है। उसके तहत फ्लैग मार्च किया जा रहा है इसके अलावा आने वाले चुनाव के लिए जनता में सुरक्षा की भावना पैदा हो इसके लिए फ्लैग मार्च किया जा रहा है। फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गो पर किया गया है तमाम जगहों से होते हुए फ्लैग मार्च कोतवाली पर समाप्त किया जाएगा।

रिपोर्ट- विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button