जानें कौन हैं जेट एयरवेज के नए मालिक, बंद पड़ी एयरलाइन फिर भर सकेगी उड़ान!

Jet Airways एक बार फिर आसमान में उड़ान भर सकेगा। जेट एयरवेज को कर्ज देने वाली कमेटी ऑफ

Jet Airways एक बार फिर आसमान में उड़ान भर सकेगा। जेट एयरवेज को कर्ज देने वाली कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स (CoC) ने जेट एयरवेज के लिए एक रिजोल्यूशन प्लान को मंजूरी दे दी है, इसके बाद ये उम्मीद जागी है। दिवालिया प्रक्रिया के तहत ये रिजोल्यूशन प्लान UK की कंपनी Kalrock Capital और UAE के बिजनेसमैन मुरारी लाल जालान ने पेश किया है। करीब एक साल पहले पैसों की तंगी के बाद जेट एयरवेज को बंद करना पड़ा था।

यूएई के मुरारी लाल जालान एमजे डेवलपर्स कंपनी के मालिक हैं। उन्‍होंने परिवार के पेपर कारोबार से शुरुआत की थी। उन्‍होंने जेके पेपर और बल्‍लारपुर इंडस्‍ट्रीज के लिए भी काम किया था।

उन्‍होंने रियल एस्टेट, माइनिंग, ट्रेडिंग, कंस्ट्रक्शन, एफएमसीजी, ट्रेवल एंड टूरिज्म और इंडस्ट्रियल वर्क्‍स जैसे सेक्टर्स में निवेश किया है। जालान ने यूएई, भारत, रूस और उज्बेकिस्तान समेत कई देशों में अलग-अलग सेक्‍टर्स में मोटा पैसा लगाया है। इस समय उनकी कंपनी कंपनी उज्‍बेकिस्‍तान में रेजीडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्‍ट्स बना रही है। इसके अलावा जालान हेल्‍थकेयर सेक्‍टर से भी जुड़े हुए हैं। एविएशन सेक्‍टर में ये उनका पहला अनुभव है।

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button