अपनी खूबसूरती के लिए पहचाना जाएगा ये एयरपोर्ट, जल्द शुरू होंगी उड़ानें…

वैसे तो देशभर के बहुत जिलों में एयरपोर्ट सौगात में मिले है,लेकिन अगर बात अलीगढ़ में बनने वाले एयरपोर्ट की कही जाए तो यह एयरपोर्ट अपनी खूबसूरती के लिए पहचाना जाएगा

वैसे तो देशभर के बहुत जिलों में एयरपोर्ट सौगात में मिले है,लेकिन अगर बात अलीगढ़ में बनने वाले एयरपोर्ट की कही जाए तो यह एयरपोर्ट अपनी खूबसूरती के लिए पहचाना जाएगा,जिसके लिए विभागीय कार्यवाही लगभग पूरी होने को है। प्रदेश के नागरिक उड््डयन राजनैतिक पेंशन व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ने धनीपुर हवाई पट््टी पहुॅचकर एयरपोर्ट केे विस्तारीकरण प्रक्रिया के बारे में अधिकारियों के साथ बैठक में आवश्यक जानकारियां प्राप्त कर दिशा निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें-भदोही : तीन चोरियों के मामले में पुलिस ने 2 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

नागरिक उड््डयन सचिव सुरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के समग्र विकास की परिकल्पना के अनुरूप अलीगढ़ एयरपोर्ट का अपना महत्व है। दिल्ली एनसीआर और जेवर अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड््डा के नजदीक बसे अलीगढ़ के विकास को प्राथमिकता पर रखते हुए मुख्यमंत्री ने जिस तरह से अलीगढ़ को डिफेंस काॅरिडोर के 06 नोड््स में से एक बनाया है और अब यहीं से बहुत जल्द ही हवाई यात्रा की भी शुरूआत हो सकेगी,हवाई जहाज की यात्रा करे, देश का हर नागरिक। इसके तहत मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश के हर मण्डल मुख्यालय को हवाई मार्ग के माध्यम से प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत देश के अन्य बड़े शहरों से जोड़ना है। पहले केवल 04 एयरपोर्ट लखनऊ, आगरा, वाराणसी एवं गोरखपुर में संचालित थे जो अब बढ़कर 07 हो गये है, यात्रियों की संख्या में भी काफी बढ़़ोत्तरी हुई है।

सचिव, नागरिक उड््डयन सुरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि सरकार का विजन ग्लोबल हब बनाने का है, उसमें लगातार कार्य किया जा रहा है। इसी के तहत प्रदेश में 04 एयरपोर्ट बनकर तैयर हो गये हैं, तीन में फ्लाइट शुरू हो गयी हैं। चैथा एयरपोर्ट बरेली में 08 मार्च से बरेली में फ्लाइट शुरू हो जाएंगी। इसके बाद सरकार का अगला लक्ष्य छोटे एयरपोर्ट जैसे अलीगढ, आजमगढ़, श्रावस्ती, मुरादाबाद ही चित्रकूट एवं सोनभद्र से हवाई यात्रा शुरू करना है, जिस पर बड़ी तेजी के साथ कार्य चल रहा है।

उन्होंने बताया कि अब ज्यादा समय नहीं है कि जब हम प्रदेश के सभी एयरपोर्ट के लिए डीजीसीए से लाइसेंस प्राप्त कर लेंगे। उन्होंने कहा कि अभी हम 19 सीटर्स के लिए एयरपोर्ट को विकसित कर रह हैं, भविष्य में आगे एटीआर के लिए विकसित किया जाएगा। जैसे ही लाइसेंसिंग एवं निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएंगे, वैसे ही अलीगढ़ से देश की राजधानी लखनऊ एवं अन्य बड़े शहरों के लिए घरेलू उड़ानें शुरू हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एयरपोर्ट के साथ ही सी-प्लेन के संचालन पर भी बड़ी गंभीरता के साथ विचार कर रही है।

रिपोर्ट-खालिक अंसारी

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button