व्हाइट हाउस में बजा भारत का डंका, राष्ट्रपति बाइडेन के सिपहसालार बने ये लोग…!

अमेरिका के नवनिवर्चित राष्ट्रपति जो बाइडेन 20 जनवरी 2021 को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. शपथ लेने से पहले वो अपनी टीम को तैयार करने में जुटे हैं.

अमेरिका के नवनिवर्चित राष्ट्रपति जो बाइडेन 20 जनवरी 2021 को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. शपथ लेने से पहले वो अपनी टीम को तैयार करने में जुटे हैं. अमेरिका को नई बुलंदियों पर स्थापित करने के लिए जो बाइडेन एक ऐसी टीम बनाना चाहते हैं जो उनके इस सपने को पूरा करने में उनकी मदद करे. व्हाइट हाउस में जिस टीम के साथ बाइडेन काम करेंगे उस टीम को बनाने के लिए जो बाइडेन बहुत सावधानी के साथ अपने सिपहसालारों का चयन कर रहे हैं. जो बाइडेन की टीम में उनके चुनावी अभियान को सफल बनाने से लेकर अबतक भारतवंशियों का बड़ा हाथ रहा है. यही वजह है कि, जो बाइडेन व्हाइट हाउस में जिस टीम के साथ काम करेंगे उनमें भारतवंशियों का दबदबा भी होगा. जो बाइडेन की टीम का हिस्सा बनने वाले लोगों में कमला हैरिस को छोड़कर माना जा रहा है कि, 6 लोगों को जगह मिलेगी. जिनका नाम सबसे आगे है.

माला अडिगा: अमेरिका की फर्स्‍ट लेडी की नीति निदेशक

भारतीय अमेरिकी महिला माला अडिगा को बाइडेन ने अपनी पत्‍नी यानी अमेरिका की फर्स्‍ट लेडी जिल बाइडेन की नीति निदेशक के रूप में नियुक्‍त किया है. माला ने अमेरिका की जिल बाइडेन के एक वरिष्‍ठ सलाहकार और ‘जो बाइडेन’ के चुनावी कैंपेन में एक वरिष्‍ठ नीति सलाहकार के रूप में अहम भूमिका निभा चुकी हैं.

ये भी पढ़े-समुद्र किनारे महिला को मिली ये घिनौनी चीज, देखते ही लगी चिल्लाने

विवेक मूर्ति: बराक ओबामा के कार्यकाल में थे अहम पद पर

विवेक मूर्ति अमेरिकी चुनाव के दौरान कोरोना महामारी और जन स्वास्थ्य मुद्दे पर बाइडेन के प्रमुख सलाहकार थे. चुनावी कैंपेन के दौरान वे ही लगातार बाइडेन को ब्रीफ करते थे. बाइडेन कई बार सार्वजनिक रूप से विवेक की तारीफ कर चुके हैं. ऐसे में ये तय माना जा रहा है कि, विवेक मूर्ति को बाइडेन की टीम में जगह मिलेगी.

इंदिरा कृष्णमूर्ति नूई कमला हैरिस की मित्र

12 साल तक पेप्सिको की चेयरमैन रह चुकीं इंदिरा नूई वर्तमान में अमेजन की बोर्ड सदस्य के रूप में सेवारत हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें वाणिज्य सचिव बनाया जा सकता है.

अमित जानी

बाइडेन के चुनावी अभियान में दक्षिण एशियाई समुदाय के लोगों का विश्वास हासिल करने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. वर्तमान में न्‍यूजर्सी में गवर्नर फिल मर्फी के प्रशासन में कार्यरत अमित जानी बाइडेन के पॉलिटिकल कैंपेनर थे.

राज चेट्टी और डॉ केसलर से भी प्रभावित हैं बाइडेन

न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स की एक रिपोर्ट के मुताबिक बाइडेन अक्‍सर डॉ केसलर का जिक्र करते हैं. डॉ मूर्ति के साथ डॉ केसलर भी प्रमुख चिकित्सक हैं, जिनकी सलाह बाइडेन ने सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य संकट के दौरान लिया करते थे. चिकित्‍सा विज्ञान, वैक्‍सीन और कोरोना को लेकर चल रहे शोधों से जुड़ी जानकारी बाइडेन को मुहैया कराई जाती थी.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button