ट्रैक्टर परेड: पुलिस के साथ इन जगहों पर किसानों की हुई भिड़ंत, कहीं तोड़फोड़ तो कहीं हुई लाठीचार्ज

ट्रैक्टर परेड के दौरान जिन जगहों पर पुलिस के साथ झड़प और तोड़फोड़ की गई है उनमें गाजीपुर बॉर्डर के पास किसानों ने बैरीकेट्स तोड़ दिए. अक्षरधाम-नोएडा मोड़ के पास किसानों की पुलिस के साथ भिड़ंत हो गई.

ट्रैक्टर परेड (tractor parade) के दौरान जिन जगहों पर पुलिस के साथ झड़प और तोड़फोड़ की गई है उनमें गाजीपुर बॉर्डर के पास किसानों ने बैरीकेट्स तोड़ दिए. अक्षरधाम-नोएडा मोड़ के पास किसानों की पुलिस के साथ भिड़ंत हो गई. वहीं नोएडा-चिल्ला बॉर्डर पर भी तनातनी का माहौल है. इसके साथ ही मुकरबा चौक, टिकरी बॉर्डर, नांगलोई में भी पुलिस के बैरीकेड्स तोड़ दिए गए. किसानों ने पुलिस की तरफ से दी गई उन 37 एनओसी के नियमों का उल्लंघन किया. कई जगहों पर पुलिस ने किसानों को हटाने के लिए बल का प्रयोग किया. आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए और लाठीचार्ज भी किया गया.

 

ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस: ट्रैक्टर परेड में पुलिस से झड़प, किसानों को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले और लाठीचार्ज

सिंघु बॉर्डर से आउटर रिंग पर किसानों की ट्रैक्टर परेड (tractor parade) का जुलूस पहुंच गया है. आउटर रिंग रोड पर पुलिस ने किसानों को रैली निकालने की अनुमति नहीं दी थी. लेकिन किसान सुबह से ही अड़े हुए थे. किसानों ने सड़क पर लगी बैरीकेड्स को तोड़कर आउटर रिंग रोड पर पहुंच गए और रैली निकाल रहे हैं.

tractor

किसानों ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. किसानों का कहना है कि, पुलिस ने जिन रास्तों पर ट्रैक्टर परेड (tractor parade) निकालने की अनुमति दी थी. उसपर भी बैरीकेड्स लगा रखे थे. जिन्हें उन लोगों ने हटा दिए हैं. अब गणतंत्र दिवस की परेड खत्म हो चुकी है और पुलिस ने बैरीकेड्स हटा दिए है. अब वो लोग तय रूट पर परेड निकालेंगे.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button