आजमगढ़: डीएम की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

कोरोना संक्रमण के चलते बच्चों की शिक्षा को पटरी पर लाने के लिए तमाम कदम सरकार व प्रशासन की तरफ से उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में सरकारी स्कूलों की तरह ही अब निजी स्कूलों में भी दीक्षा एप लोड करके शिक्षण कार्य कराना होगा।

कोरोना संक्रमण के चलते बच्चों की शिक्षा को पटरी पर लाने के लिए तमाम कदम सरकार व प्रशासन की तरफ से उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में सरकारी स्कूलों की तरह ही अब निजी स्कूलों में भी दीक्षा एप लोड करके शिक्षण कार्य कराना होगा।

महानिदेशक शिक्षा के निर्देश पर आज आजमगढ़ में कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों के प्रबंधकों, प्रधानाध्यापकों शिक्षकों के साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारी गण मौजूद रहे।

ये भी पढ़े-आजमगढ़: मंडलायुक्त ने चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण,दिए ये निर्देश

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंबरीष कुमार ने बताया कि सरकारी स्कूलों में दीक्षा ऐप के माध्यम से पहले से ही शिक्षण कार्य कराया जा रहा है। ई पाठशाला के माध्यम से बच्चे पढ़ रहे हैं। अब प्राइवेट मान्यता प्राप्त विद्यालयों में भी यह व्यवस्था लागू की जा रही है।

कोरोना काल में विद्यालय सभी बच्चों के लिए खोल पाना अभी संभव नहीं हो पा रहा है। इस दौरान बच्चे कुछ न कुछ सीखते रहें इसलिए प्रयास हो रहा है। दीक्षा एप के माध्यम से अध्यापक, अभिभावकों और बच्चों को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जोड़ेंगे और इस ऐप पर मौजूद शिक्षण सामग्री को सभी ग्रुप में भेजेंगे व बताएंगे। खास बात है की अलग-अलग विद्यालयों में पहले से ही ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था जारी है लेकिन अब दीक्षा ऐप के माध्यम से शिक्षण कार्य पर जोर दिया जा रहा है।

रिपोर्ट -अमन गुप्ता

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button