बड़ी खबर: सियासी घमासान के बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया इस्तीफा

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Elections) से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) में चल रहे सियासी हलचल के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (CM Trivendra Singh Rawat) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Elections) से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) में चल रहे सियासी हलचल के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (CM Trivendra Singh Rawat) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि मीडिया को संबोधित करने से पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत राज्यपाल बेबी रानी मौर्या से मिलने पहुंचे और फिर उन्हें मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंपा।

आपको बता दें कि उत्तराखंड में बीजेपी विधायक दल की बैठक कल होगी। कल सुबह 11 बजे होने वाली विधायक दल की बैठक में नया नेता चुना जाएगा।

बीजेपी के कई विधायकों की नाराजगी जताने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) के मुख्यमंत्री पद पर बने रहने पर संकट जारी था, जिसके बाद पार्टी आलाकमान इस पर दो दिनों से मंथन कर रहा था और तभी से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद से हटाया जा सकता है। आज उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

आपको बता दें कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद पर परिवर्तन की चर्चाओं के बीच सीएम रावत (Trivendra Singh Rawat) आज देहरादून पहुंचे। सुबह करीब 11 बजे सीएम रावत जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। देहरादून पहुंचने के बाद से ही उनके पद से हटाए जाने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे।

ये भी पढ़ें- एटा : बच्चे को पीट रहा था पिता, बचाने गए युवक को मारी गोली

वहीं, उत्तराखंड के बीजेपी प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने बताया कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) आज शाम तीन बजे मीडिया से बात करेंगे। सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक, इसके बाद शाम 4 बजे सीएम रावत राज्यपाल बेबी रानी मौर्या से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button