लव जिहाद के खिलाफ उलेमा ने जारी किया फतवा, जानें पूरा मामला…

लव जिहाद मामले में बरेली इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। प्रदेश का पहला मुकदमा भी यहीं दर्ज हुआ तो बरेलवी मसलक के उलेमा ने भी पहला फतवा जारी कर दिया है। फतवे में कहा गया है कि गैर मजहब की लड़की से मिलकर जबरदस्ती उसका मजहब बदलवाना नाजायज है।

लव जिहाद मामले में बरेली इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। प्रदेश का पहला मुकदमा भी यहीं दर्ज हुआ तो बरेलवी मसलक के उलेमा ने भी पहला फतवा (fatwa) जारी कर दिया है। फतवे में कहा गया है कि गैर मजहब की लड़की से मिलकर जबरदस्ती उसका मजहब बदलवाना नाजायज है।

लव जिहाद को पश्चिमी सभ्यता से आया बताया गया है।दुनिया भर में सुन्नी बरेलवी मसलक की अलग पहचान है। यहां से बरेलवी मसलक से जुड़े मुसलमानों को मजहबी एतबार से जानकारी फतवों के जरिए दी जाती है। सुन्नी बरेलवी मसलक का मरकज दरगाह आला हजरत है।

राष्ट्रीय सुन्नी उलमा काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना इंतेजार अहमद कादरी ने मरकजे दारूल इफ्ता के मुफ्तियों से लव जिहाद के संबंध में सवाल पूछा कि क्या कोई मुस्लिम लड़का, किसी गैर मुस्लिम लड़की से शादी करने के लिए फरेब यानी धोखाधड़ी व छल करके उसका मजहब बदलवा सकता है। क्या शरीयत में लव-जिहाद का कोई जिक्र है।

ये भी पढ़े- बरेली : बीजेपी नेता से पंगा लेना चौकी इंचार्ज को पड़ा भारी, पिटने के बाद हुए लाइन हाजिर

मुफ्ती मुतीबुर्रहमान रजवी ने फतवा जारी किया है

अपना मकसद हासिल करने के लिए इस्लाम का इस्तेमाल करने वालों के लिए क्या हुक्म शरीयत की नजर में है। जवाब देते हुए मोहल्ला सौहागरान स्थित रजवी दारुल इफ्ता के अध्यक्ष मुफ्ती मुतीबुर्रहमान रजवी ने फतवा (fatwa) जारी किया है। फतवे की तस्दीक मौलाना अर्स्सलान खां अजहरी ने की है। दोनों ने इस पर शरीयत हुक्म पर रोशनी डाली है।

फतवे (fatwa) पर मुफ्ती मुतीबुर्रहमान रजवी और मौलाना अर्स्सलान खां के हस्ताक्षर हैं। फतवा मांगने वाले मौलाना इंतेजार अहमद कादरी कहते हैं कि दूसरे धर्म की तो छोड़िए, अपने धर्म में भी ऐसी शादी की अनुमति नहीं है। न ही हमारा संविधान और कानून इसकी इजाजत देता है। दूसरा-इस्लाम में लव जिहाद के लिए कोई स्थान नहीं है। ये सामाजिक बुराई है, जो पश्चिमी सभ्यता से फैली है। इस पर अंकुश लगाने के लिए जरूरी है कि हम अपने बच्चों को अच्छे संस्कार, शिक्षा दें, उन्हें समाज के बारे में समझाएं और सिखाएं. ताकि जो समाज में जो बेहयाई फैली है, वो दूर हो सके।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button