CAA आंदोलन की आड़ में देश को दंगे की आग में झोंकना चाहता था उमर खालिद, हुआ ये बड़ा खुलासा…

CAA के विरोध में हुए दंगों को लेकर दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए सबको चौंका दिया है. दिल्ली पुलिस ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट में ताहिर हुसैन और उमर खालिद के बारे में सनसनीखेज खुलासा किया है.

CAA के विरोध में हुए दंगों को लेकर दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए सबको चौंका दिया है. दिल्ली पुलिस ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट में ताहिर हुसैन और उमर खालिद (umar khalid) के बारे में सनसनीखेज खुलासा किया है. सप्लीमेंट्री चार्जशीट में कहा गया है कि, ताहिर हुसैन ने न सिर्फ खालिद (umar khalid) से मुलाकात की थी बल्कि दिल्ली दंगों के लिए फंड जुटाने की खातिर फर्जी बिल लगाए और ताहिर के बैंक खाते का इस्तेमाल किया गया था. ताहिर हुसैन ने यह भी बताया कि, खालिद (umar khalid) ने बड़े धमाके की बात कही थी जिससे सरकार सीएए को लेकर घुटने पर आ जाएगी. चार्जशीट में कहा गया है कि, देश को दंगे की आग में झोंकने के लिए खालिद ने ताहिर से कहा था कि, पैसे की कमी नहीं आएगी. फंड का इंतजाम पीएफआई की तरफ से हो जाएगा.

चार्जशीट में ताहिर हुसैन के बयान का उल्लेख किया गया है जिसमें ताहिर ने खुद कबूला है कि, उसने पिछले साल आठ जनवरी को शाहीन बाग में उमर खालिद (umar khalid) से मुलाकात की थी. ताहिर हुसैन के बयान के मुताबिक, उमर खालिद (umar khalid) ने उससे कहा था कि, राम मंदिर और अनुच्छेद 370 पर हम चुप थे लेकिन अब सीएए पर सरकार को घुटने पर लाने के लिए बड़ा धमाका करना होगा. इसके लिए चाहे पूरे देश को दंगे की आग में झोंकना पड़े. उमर खालिद (umar khalid) ने ये भी कहा था कि, सरकार को हिलाने के लिए चाहे जितने हिदुओं को मारना पड़े और घर जलाना पड़े लेकिन पीछे मत हटना. पैसे की कमी नहीं आएगी.

ये भी पढ़ें-…..तो नीतीश कुमार की वजह से दूल्हा नहीं बन पा रहे ‘तेजस्‍वी यादव’

उमर खालिद (umar khalid) ने ताहिर से ये भी कहा था कि, दंगा फसाद कराने के लिए उसके साथी और दिल्ली पीएफआई संगठन इस मिशन के लिए पैसे की मदद कर रहे हैं. दंगा कराने के लिए लड़के तैयार करो और जो भी सामान खरीदना है खरीदो. चार्जशीट में एक गवाह के बयान के हवाले से बताया गया है कि, ताहिर हुसैन ने फर्जी बिलों के जरिए पैसा जुटाया और श्रमिकों की आपूर्ति के नाम पर फर्जी बिल लगाकर पैसे लिए.

मालूम हो कि, चार्जशीट मीडिया में लीक होने को लेकर उमर खालिद (umar khalid) के आरोप पर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से जवाब तलब किया था है. कोर्ट ने 14 जनवरी तक कोर्ट में जवाब देने के लिए समय दिया है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button