बड़ी खबर: केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति कोरोना पॉजिटिव, हैलट के बाद एम्स में भर्ती

केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री और फतेहपुर की सांसद साध्वी निरंजन ज्योति कोरोना से संक्रमित हो गई हैं।

केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री और फतेहपुर की सांसद साध्वी निरंजन ज्योति (sadhvi niranjan jyoti) कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। शुक्रवार की देर रात जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि होने के बाद उन्हें हैलट के कोविड आईसीयू में शिफ्ट किया गया। इसके बाद शनिवार सुबह उन्हें दिल्ली के एम्स में ट्रांसफर करवाया गया है।

सांस लेने में तकलीफ होने पर पहुंची अस्पताल

साध्वी निरंजन ज्योति (sadhvi niranjan jyoti) को शुक्रवार देर रात सांस लेने में तकलीफ हुई, जिसके बाद उन्हें एलएलआर हॉस्पिटल (हैलट) के मेडिसिन आइसीयू में भर्ती कराया गया था। कोरोना संक्रमण की पुष्टि के लिए ट्र-नेट जांच के लिए सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। डॉक्टरों के मुताबिक, दोनों फेफड़ों में संक्रमण की वजह से उन्हें निमोनिया भी हो गया है।

ये भी पढ़े-Vastu Tips: घर की इस दिशा में कभी न लगाएं लाल रंग के पर्दे …

ट्र-नेट जांच में जांच रिपोर्ट निकलीं पॉजिटिव

गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कलेज कानपुर (जीएसवीएम) की उप प्राचार्य प्रो. रिचा गिरि के मुताबिक, साध्वी को सांस लेने में तकलीफ, सीने में दर्द और भारीपन की शिकायत होने पर लक्ष्मीपत सिंहानिया हृदय रोग संस्थान में दिखाया गया था। वहां जांच के दौरान हृदय संबंधी कोई समस्या नहीं मिली। फेफड़ों में इंफेक्शन के कारण सीएमओ डॉ. अनिल मिश्र देर रात उन्हें लेकर हैलट इमरजेंसी पहुंचे, जहां कोरोना का आशंका होने पर एंटीजन कार्ड से जांच की गई, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। इसके बाद ट्र-नेट जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकलीं। पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उन्होंने एम्स में अपना इलाज कराने की इच्छा जताई, जिसके बाद वह सुबह 3 बजे यहां से निकल गईं।

दिल्ली के एम्स में होगा इलाज

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Sadhvi niranjan jyoti) के निजी सचिव राजेन्द्र ने बताया कि उनको 20 नवम्बर को दिल्ली में बुखार भी आया था। तीन दिन पहले ही दिल्ली में वह दो लोगों के संपर्क में आई थीं, जो बाद में कोरोना संक्रमित मिले। फिर उन्हें भी सांस लेने में दिक्कत शुरू हो गई थी, इसलिए उन्हें मेडिसिन आईसीयू में निगरानी में रखा गया था, लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने पर उन्हें न्यूरो साइंस सेंटर स्थित कोविड आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। शनिवार को उन्हें दिल्ली एम्स के लिए ले जाया गया है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button