किसानों के साथ अगली बैठक को लेकर केंद्रीय मंत्री ने अब कही ये बात…

किसानों के साथ सरकार की 8वें दौर की बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि, 15 जनवरी को होने वाली अगली बैठक में मसले का हल निकलने की उम्मीद की जा रही है.

किसानों (farmers) के साथ सरकार की 8वें दौर की बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि, 15 जनवरी को होने वाली अगली बैठक में मसले का हल निकलने की उम्मीद की जा रही है. वहीं अब किसान (farmers) नेताओं ने बैठक (meeting) में कोई भी हल न निकलने की वजह से अपना गुस्सा जाहिर किया है. किसान नेता हनन मोल्लाह ने कहा कि हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. ऑल इंडिया किसान सभा के महासचिव हनन मोल्लाह ने कहा- तीखी बहस हुई. हमने कहा कि हम कानूनों की वापसी के अलावा और कुछ भी नहीं चाहते हैं.मोल्लाह ने आगे कहा- हम किसी अदालत में नहीं जाएंगे. या तो ये कानून वापस लिए जाएंगे या फिर हमारी लड़ाई जारी रहेगी. 26 जनवरी को योजना के अनुसार हमारी परेड होगी.

ये भी पढ़े-Farmers Protest: बैठक के बाद बोले किसान नेता- सरकार ने हमारी बात नहीं मानी तो हमने…

सरकार के साथ जारी बैठक (meeting) में किसान (farmers) नेता बलवंत सिंह ने एक नोट लिखा है. सरकार से नाराज दिख रहे बलवंत सिंह ने लिखा कि या मरेंगे या जीतेंगे. वहीं, सूत्रों के हवाले से खबर है कि किसानों ने लंच नहीं किया. इसके साथ ही किसानों ने कहा कि, न तो रोटी खाएंगे न ही चाय पियेंगे.

कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि, अगर किसानों (farmers) के साथ हुई पहली बैठक (meeting) को अगर देखा जाए तो उस समय कानूनों को वापस लेने की कोई बात नहीं हुई थी सिर्फ परिवर्तन की बात कही गई थी. इसलिए उसी हिसाब से सोचा जाए तो हल जरूर निकलेगा. इसके साथ ही कृषि मंत्री ने कहा अभी तो कानूनों में सुधारों की शुरूआत हुई है ये आगे भी जारी रहेंगे.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button