उन्नाव- मजदूर का शव मिला संदिग्घ परिस्थितियों में, पसरा सन्नाटा

सदर कोतवाली क्षेत्र के दही चौकी क्षेत्र स्थित एक गत्ता फैक्ट्री में मजदूर का शव फंदे से लटकता मिला। सुबह मजदूरों के पहुँचने पर हुई जानकारी पर चारों तरफ हंगामा मच गया।

उन्नाव : सदर कोतवाली क्षेत्र के दही चौकी क्षेत्र स्थित एक गत्ता फैक्ट्री में मजदूर का शव फंदे से लटकता मिला। सुबह मजदूरों के पहुँचने पर हुई जानकारी पर चारों तरफ हंगामा मच गया। सूचना पर पहुँचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए  मुआवजे की मांग करने लगे। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने 4 लाख रुपये नगद और अंतिम संस्कार के लिए 30 हजार रुपये फैक्ट्री प्रशासन द्वारा दिला कर मामले को रफादफा कर दिया।

आपको बता दे कि दही चौकी स्थित सनराइज ओवरसीज गत्ता फैक्ट्री में अजगैन कोतवाली क्षेत्र के गांव शहजादपुर निवासी रतिपाल  राजाराम गार्ड की नौकरी करता था। शुक्रवार रात को फैक्ट्री में उसकी ड्यूटी थी। इस दौरान उसका शव फैक्ट्री के भीतर लोहे के एंगल से फांसी के फंदे से लटका मिला।

वहीं शनिवार को कारखाने में काम करने वाले अन्य श्रमिक पहुंचे तो उन्हें वहां रतिपाल का शव फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर पूछताछ की।  पुलिस की मौजूदगी में मुआवजे की मांग कर रहे स्वजन की प्रबंधन से वार्ता हुई। दोनों पक्ष चार लाख रुपये मुआवजे की चेक व अंतिम संस्कार के लिए 30 हजार रुपये नकद पर सहमत हुए।

मामले की पूरी जानकारी देते हुए दही चौकी प्रभारी प्रेम नारायण सरोज ने बताया कि, मामला खुदकुशी का प्रतीत होता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं।

रिपोर्टर- सुमित यादव

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button