UP: ऑटो ड्राइवर का बेटा है 12वीं टॉपर आकाश, ऐसे की थी पढ़ाई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश ने इंटरमीडिएट और हाईस्कूल परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. इंटरमीडिएट में दो छात्रों ने टॉप किया है, जिसमें रजनीश शुक्ल और आकाश मौर्या का नाम शामिल है. दोनों छात्रों ने 93.20 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश में अपना नाम रोशन किया है. बता दें कि अंकित के पिता एक ऑटो ड्राइवर हैं और वे ऑटो चलाकर परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं.

आकाश के घर वालों ने ‘आजतक’ ऑनलाइन से बातचीत में बताया कि उनके पिता कुलदीप लखनऊ में ऑटो चलाते हैं. सामान्य परिवार से आने वाले आकाश हमेशा पढ़ाई में ध्यान लगाते हैं और खेलकूद से दूर रहते हैं. उनके परिवारजनों ने बताया कि आकाश का टाइम-टेबल सेट रहता है और उसी के आधार पर वो पढ़ाई करता था और कभी भी खेलता भी था.

उन्होंने बताया कि वो शुरू से पढ़ाई में होनहार था और उसने हाईस्कूल में भी 91 फीसदी अंक हासिल किए थे. रिपोर्ट्स के अनुसार आकाश बोर्ड परीक्षा में कुछ कमाल करेगा यह भरोसा कुलदीप को ही नहीं साईं इंटर कॉलेज के हर एक शिक्षक और शिक्षिकाओं को था. आकाश अपना रिजल्ट देखकर काफी खुश है और उसने अपनी सफलता का श्रेय घर वालों के साथ अपने टीचर्स को दिया है.

गौरतलब है कि इस परीक्षा में दूसरे स्थान पर अनन्या राय हैं, जिन्होंने 92.20 अंक हासिल किए हैं और तीसरे स्थान पर अभिषेक कुमार हैं, जिन्होंने 92.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

यहां देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट

रत्नेश शुक्ला- 93.20 प्रतिशत

आकाश मौर्या- 93.20 प्रतिशत

अनन्या राय-  92.60 प्रतिशत

अभिषेक कुमार- 92.20 प्रतिशत

अजित पटेल – 92.20 प्रतिशत

प्रतीक चौधरी- 92.20 प्रतिशत

शुभम दीक्षित- 91.80 प्रतिशत

कृति सिंह- 91.80 प्रतिशत

अंकुश सोनकर -91.80 प्रतिशत

वेदांशी दीक्षित- 91.80 प्रतिशत

रोली गोतम- 91.80 प्रतिशत

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button