UP राज्यसभा चुनाव में बैलेट पेपर पर विवाद, चुनाव आयोग ने रोकी काउंटिंग

लखनऊ। राज्य सभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश, कर्नाटक सहित सभी राज्यों में वोटिंग शुरू हो गई है. यूपी में राज्य सभा की 10वीं सीट के लिए बीजेपी और सपा-बसपा के बीच खूब जोर आजमाइश हो रही है. राज्यसभा चुनाव में 400 विधायकों ने मतदान किया है. सूबे की 403 सीटों में एक विधायक के निधन और दो विधायकों को जेल में बंद होने के चलते वोट डालने की अनुमति नहीं मिली थी, इसके चलते वो मतदान नहीं कर सके.

पढ़िए राज्यसभा चुनाव से जुड़े LIVE UPDATES

-UP राज्यसभा चुनाव में  बैलेट पेपर पर उठी आपत्‍त‍ि, चुनाव आयोग ने रोकी काउंटिंगचुनाव आयोग के आदेश के बाद ही शुरू होगी काउंटिंग.

: Election Commission has not given permission to begin the counting of votes for Rajya Sabha election due to some objections in ballot papers. Counting to begin only after EC gives clearance.

– राज्‍यसभा चुनाव में वोटों की काउंट‍िंग शुरू

– वोटिंग के बाद योगी से मिले रघुराज प्रताप सिंह, कहा- शिष्टाचार के नाते हुई मुलाकात. वोट उसी को दिया, जिससे वादा किया था.

– निर्दलीय विधायक राजा भैया और विनोद सरोज ने डाला वोट

– बीएसपी विधायक मुख्तार अंसारी की आखिरी कोशिश भी नाकाम हो गई है. हाईकोर्ट ने दूसरे मामले में भी मुख्तार अंसारी के वोट डालने पर रोक लगा दी है. शुक्रवार को हो रहे राज्यसभा चुनाव में वोट डालने के लिए निचली कोर्ट से अनुमति मिली थी.

– साथ ही मुख्तार को कल शाम गाजीपुर की गैंगस्टर कोर्ट से भी वोट डालने की अनुमति मिल गई थी. लेकिन यूपी सरकार की अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रोक लगा दी.

– जस्टिस राजुल भार्गव की एकलपीठ ने मुख्तार के वोट डालने पर रोक लगाई है. जेल में बंद कैदी को वोट देने का अधिकार नहीं होने के आधार पर रोक लगाई गई है.

– राजा भैया ने कहा- मैं समाजवादी पार्टी और जया बच्चन को वोट दूंगा, न तो बीएसपी को वोट दूँगा ना ही बीजेपी को वोट दूँगा.

– समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर राजा भैया को समर्थन के लिए धन्यवाद कहा.

– निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह ने कहा – मैं वोट डालने जाऊंगा

– ताजा जानकारी के मुताबिक राजा भैया अब वोट नहीं डालेंगे. दरअसल राजा भैया ने अपना वोट समाजवादी पार्टी के लिए रखा है और 37वें वोटर के तौर अपना वोट डालने वाले हैं. लेकिन अब एक उम्मीदवार को जीत के लिए 36 वोट ही चाहिए. ऐसे में राजा भैया का 37 में वोट का कुछ प्रतिशत बसपा को जा सकता है. इसीलिए माना जा रहा कि राजा भैया वोट नहीं डालेंगे.

– सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने राज्यसभा के लिए बड़ी रणनीति बनाई है. वोटों के गणित के अनुसार बीजेपी दो विधायकों का वोट नहीं डलवाएगी. ऐसे में अब राज्यसभा सदस्य के चयन के लिए 36 वोटों की जरूरत होगी. मतलब यूपी में कुल 398 वोट ही पड़ेंगे.

– सपा विधायक नितिन अग्रवाल बोले- समाजवादी पार्टी समाज का मनोरंजन करने वालों को वरीयता देती है, जबकि बीजेपी समाज का. मैं बीजेपी को वोट दूंगा. हमारे सभी कैंडिडेट जीत रहे हैं.

 सूत्रों के मुताबिक बीएसपी को समाजवादी पार्टी ने 10 वोट दिये. अब तक कुल 37

बीएसपी- 17

सपा – 10

कांग्रेस – 7

– केशव प्रसाद मौर्य बोले ने कहा- हमारे सभी उम्मीदवार जीतेंगे

– उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य- कोई अंतरात्मा की आवाज पर वोट करे तो उसका स्वागत

– राज्यसभा चुनाव में वोट डालने पहुंचे यूपी के बसपा विधायक अनिल सिंह

– बसपा MLA अनिल सिंह बोले- अंतरात्मा की आवाज पर वोट डालूंगा, महाराजजी (योगी आदित्यनाथ) को वोट दूंगा.

– बेंगलुरु में भी राज्य सभा के लिए वोट डाले जा रहे हैं.

– छत्तीसगढ़ विधानसभा में राज्यसभा के लिए वोटिंग जारी, 1 सीट पर होना है चुनाव.

– उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बीजेपी के 9 उम्मीदवारों के राज्यसभा चुनाव में जीतने का दावा किया है. मौर्या ने कहा कि यूपी से बीजेपी के 9 उम्मीदवार राज्यसभा जाएंगे.

– यूपी में राज्यसभा के लिए पहला वोट सपा के शिवपाल यादव ने डाला.

– बसपा के 17 विधायकों ने वोट किया.

– बसपा विधायक वंदना सिंह ने लालजी वर्मा को दिखाकर किया वोट

– कांग्रेस के भी 7 विधायकों ने मतदान किया.

– सपा विधायक रामगोविंद चौधरी ने बसपा को किया वोट

– बसपा के अनिल कुमार अब तक नहीं पहुंचे वोट डालने

– कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने विधानसभा में कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की.

View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

Bengaluru: CM Siddaramaiah & Congress MLAs met at Vidhan Soudha. (Earlier Visuals)

– पश्चिम बंगाल में भी राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. बंगाल से राज्यसभा के लिए 5 सदस्य चुने जाने हैं.

View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

Kolkata: MLAs queue up at the state assembly to cast their votes for , 5 seats are being contested from West Bengal.

पार्टी विधायकों से मिले CM योगी

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार की सुबह पार्टी विधायकों से मुलाकात की, उनके साथ उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी साथ थे. बीजेपी नेता सिद्धार्थनाथ सिंह और श्रीकांत शर्मा ने कहा कि यूपी राज्यसभा चुनाव में विपक्ष फंसा हुआ है. हमारे सभी 9 उम्मीदवार जीतेंगे और अव्वल नंबर पर रहेंगे.

View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

Lucknow: Visuals from Uttar Pradesh Assembly; CM Yogi Adityanath meets party MLAs, Deputy CM Dinesh Sharma also present.

सूबे में राज्यसभा चुनाव को लेकर क्रॉस वोटिंग की अटकलों के बीच सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि  समाजवादी पार्टी का कोई विधायक नहीं टूटेगा. वहीं दूसरी ओर बीजेपी नेता श्रीकांत शर्मा ने कहा कि बीजेपी के सभी 9 उम्मीदवार जीतेंगे. हालांकि सपा नेता राम गोपाल यादव ने भी कहा कि कोई क्रॉस वोटिंग नहीं होगी, लेकिन बीजेपी विधायक हमारे पक्ष में मतदान करेंगे.

हालांकि इस चुनाव में बीजेपी के कई सदस्यों के पहुंचने के बाद भी राज्यसभा में बीजेपी बहुमत से दूर ही रहेगी . वहीं कांग्रेस की शक्त‍ि में गिरावट होने की पूरी संभावना है.

इस बीच, अपने वोट पर सस्पेंस के बीच निर्दलीय विधायक राजा भैया ने कहा- मैं समाजवादी पार्टी और जया बच्चन को वोट दूंगा, न तो बीएसपी को वोट दूंगा ना ही बीजेपी को वोट दूंगा.

16 राज्यों की कुल 58 सीटों पर शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव होने हैं. 58 सीटों में से 25 सीटों पर शुक्रवार को वोटिंग हो रही है. बाकी 33 सीटों पर एक ही उम्मीदवार होने के कारण उनका निर्वाचन 15 मार्च को ही हो गया था.

शिवपाल का दावा- दोनों सीटें जीतेंगे

समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने दोनों सीटें जीतने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि अगर क्रास वोटिंग होती है, तो बीजेपी की तरफ से भी क्रास वोटिंग हो सकती है.

उन्होंने कहा कि हमारे सभी पार्टियों के विधायकों से संबंध हैं. यह जरूर है कि 2 विधायक हमसे मिलने आए थे, लेकिन मैं समाजवादी पार्टी के विधायकों के बारे में कह सकता हूं कि कोई नहीं टूटेगा.

अखिलेश के साथ अपने संबंधों पर शिवपाल ने कहा कि हमारा परिवार पहले भी एक था. अब भी एक है. हमारे अंदर कोई टूट नहीं है. सभी परिवारों में झगड़े होते हैं. आपके यहां भी हो सकते हैं, लेकिन इसका मतलब पार्टी की टूट से थोड़े ही होता है.

BSP को झटका, अनिल सिंह के साथ 2 और MLA बीजेपी के संपर्क में

चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर आई. बसपा विधायक अनिल सिंह ने गुरुवार को बीजेपी विधायकों से मुलाकात की. अनिल सिंह के अलावा दो और बीएसपी विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. माना जा रहा है देर रात हुए खेल में बहुजन समाज पार्टी के बलिया और आजमगढ़ के विधायक भी बीजेपी से संपर्क में हैं.

मुख्यमंत्री आवास पर हुई विधायक दल की बैठक में अनिल सिंह को भी देखा गया था. साफ है कि चुनावों में क्रॉस वोटिंग हो सकती है. अनिल सिंह उन्नाव के पुरवा विधानसभा से विधायक हैं. पहले भी बीजेपी के करीब रहे हैं. बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर बीएसपी से चुनाव लड़े और जीते.

इन राज्यों में राज्यसभा चुनाव 

शुक्रवार को यूपी की 10, बिहार की 6, महाराष्ट्र की 6, पश्चिम बंगाल की 5, मध्य प्रदेश की 5, गुजरात की 4, कर्नाटक की 4, आंध्र प्रदेश की 3, राजस्थान की 3, ओडिशा की 3, तेलंगाना की 3, झारखंड की 2, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल, हरियाणा और केरल की एक-एक राज्यसभा सीट के लिए चुनाव होंगे और आज ही नतीजों का ऐलान किया जाएगा. इनमें से सबसे बड़ी जंग यूपी की 10वीं सीट को लेकर है. केरल में 1 राज्यसभा सीट तब खाली हुई थी जब जदयू के सांसद एमपी वीरेंद्र कुमार ने इस्तीफा दे दिया था. उस सीट के लिए उपचुनाव भी साथ ही होगा.

कैसे होती है राज्यसभा चुनाव में काउंटिंग

राज्यसभा चुनाव के लिए एक तय फॉर्मूला है, खाली सीटों में एक जोड़ से विधानसभा की कुल सदस्य संख्या से भाग देना. निष्कर्ष में भी एक जोड़ने पर जो संख्या आती है. उतने ही वोट एक सदस्य को राज्यसभा चुनाव जीतने के लिए जरूरी होता है. अगर यूपी का उदाहरण लिया जाए तो 10 सीटों में 1 जोड़ा जाए तो योग हुआ 11. अब 403 को 11 से भाग देते हैं तो आता है 36.63. इसमें 1 जोड़ा जाए तो योग होता है 37.63. यानी यूपी राज्यसभा चुनाव जीतने के लिए एक सदस्य को 38 विधायकों का समर्थन चाहिए. हालांकि चूंकि एक विधायक का निधन हो चुका है इसलिए यहां 37 विधायकों के समर्थन से ही राज्यसभा उम्मीदवार की जीत तय हो जाएगी.

यहां है मुकाबला

उत्तर प्रदेश: राज्य विधानसभा में संख्या बल के आधार पर भाजपा के आठ उम्मीदवारों का निर्वाचन तय है, जबकि एक सीट सपा को मिलेगी. शेष बची एक सीट को अपनी झोली में डालने के लिये भाजपा का सपा और बसपा से संयुक्त मुकाबला होगा. चुनावी दौड़ में भाजपा के उम्मीदवारों में अरुण जेटली, अशोक बाजपेई, विजय पाल सिंह तोमर, सकलदीप राजभर, कांता कर्दम, अनिल जैन, हरनाथ सिंह यादव, जीवीएल नरसिम्हाराव और अनिल कुमार अग्रवाल शामिल हैं.

कर्नाटक: 4 सीटों के लिये चुनाव मैदान में उतरे 5 उम्मीदवारों में कांग्रेस के तीन और बीजेपी-जेडीएस के 1-1 हैं.

छत्तीसगढ़: एक सीट के लिये बीजेपी और कांग्रेस ने 1-1 उम्मीदवार उतारा है.

तेलंगाना: 3 सीटों के लिये 4 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

महाराष्ट्र: 6 सीटों के चुनाव में बीजेपी को 2, शिवसेना को 1 और कांग्रेस को 1 सीट मिलने की संभावना है. वहीं एनडीए के एकजुट होने पर 1 सीट और उसके खाते में जा सकती है. वहीं एनसीपी के पास 41 विधायक हैं. ऐसे में उसे सीट पाने के लिए दूसरी पार्ट‍ियों और निर्दलियों पर निर्भर रहना पड़ेगा.

झारखंड: 2 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में बीजेपी की 1 सीट तो पक्की है, लेकिन दूसरी सीट के लिए उसे अपनी सहयोगी पार्टी आजसू के अलावा दूसरों का भी साथ चाहिए होगा. यहां 1 राज्यसभा सीट के लिए 28 विधायकों के समर्थन की जरूरत है. ऐसे में 1 सीट 19 विधायकों वाले जेएमएम के पास जा सकती है. अगर वह कांग्रेस (7 mla) और जेवीएम (2 mla) का समर्थन हासिल करने में कामयाब रही.

पश्च‍िम बंगाल: 213 विधायकों के साथ टीएमसी 4 सीटें अपने खाते में आसानी से डालने में कामयाब रहेगी. हालांकि 1 सीट पर जीत के लिए 42 विधायकों वाली कांग्रेस को टीएमसी के बाकी बचे 13 या सीपीएम के 26 विधायकों के वोट की आशा रहेगी. यहां एक सीट पर जीत के लिए 50 विधायकों के समर्थन की जरूरत होती है.

यह हुए निर्विरोध निर्वाचित

निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्रियों में रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर सहित सात मंत्री शामिल हैं.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button