UP Budget Session 2021: राज्यपाल ने सुनाई सरकार की उपलब्धियां, कहा- कोरोना काल में किया शानदार काम

उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Assembly) का बजट सत्र (Budget session) आज (गुरुवार) से शुरू हो गया है। बजट सत्र के दौरान जोरदार हंगामा देखने को मिला।

उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Assembly) का बजट सत्र (Budget session) आज (गुरुवार) से शुरू हो गया है। बजट सत्र के दौरान जोरदार हंगामा देखने को मिला। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभिभाषण शुरू होते ही समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायकों ने जमकर नारेबाजी की।

बजट सत्र (Budget session) के शुरू होने से पहले विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया है। विधानसभा के गेट पर समाजवादी पार्टी के विधायकों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी का विरोध किया। वहीं, बहुजन समाज पार्टी के सात विधायकों ने स्पीकर से मुलाकात की है।

राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) ने बजट सत्र (Budget session) के दौरान सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। राज्यपाल ने कहा कि सरकार ने कोरोना काल में शानदार काम किया है।

ये भी पढ़े-कौशांबी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, विपक्षियों दलों के बयानों पर किया कटाक्ष

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को प्रभावित किया है। हमारा देश व प्रदेश भी महामारी की चपेट मे आया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना काल में दृढ़ इच्छा शक्ति, परिवक्वता, संवेदनशीलता के साथ कोरोना संक्रमण को प्रभावित होने से सफलता हासिल की है, जिसकी प्रधानमंत्री और डब्ल्यूएचओ भी सराहना कर चुके हैं।

राज्यपाल ने बताया कि प्रदेश में कोरोना जांच के लिए सार्वजनिक क्षेत्र में 125 लैब और निजी क्षेत्र में 104 लैब क्रियाशील हैं। कोरोना जांच की क्षमता को शून्य से 2 लाख प्रतिदिन पहुंचाने, कोरोना मरीजों के लिए डेढ़ लाख से अधिक बेड और हर जिले में आईसीयू की स्थापना, हेल्थ सेक्टर को सुदृढ़ बनाने और कोरोना प्रबंध में सरकार ने जो काम किया है, उसकी राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना की गई है।

राज्यपाल ने कहा कि सरकार ने कोरोना काल में प्रधानमंत्री के कर कमलों द्वारा और साधु-संतों की मौजूदगी में अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण का शुभारंभ संपन्न किया, जिसकी सभी ने प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री और देश की न्यायपालिका की आभारी हूं। मुझे खुशी हो रही है कि इस साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर अयोध्या की झांकी को पहला स्थान मिला है। अयोध्या में तीन दिवसीय और वाराणसी में देव दिपावली के अवसर पर भव्य दीपोत्वस का आयोजन भी सफलतापूर्वक किया गया है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button