यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान जल्द…..

यूपी बोर्ड परीक्षा कराए जाने को लेकर सरकार की तरफ से ऐलान किया गया है कि, तारीखों की जल्द घोषणा की जाएगी. 10वीं और 12वीं की परीक्षा मार्च-अप्रैल में होने की संभावना जताई जा रही है.

यूपी बोर्ड परीक्षा (UP board exam) कराए जाने को लेकर सरकार की तरफ से ऐलान किया गया है कि, तारीखों की जल्द घोषणा की जाएगी. 10वीं और 12वीं की परीक्षा मार्च-अप्रैल में होने की संभावना जताई जा रही है. ये परीक्षाएं हर साल फरवरी-मार्च में कराई जाती थी लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इन परीक्षाओं पर अभी भी संशय बरकरार है. वहीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा था कि, अभी फिलहाल परीक्षा को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है क्योंकि कोरोना के चलते इन परीक्षाओं को कराए जाने संबंधी कोई भी निर्णय जल्दबाजी में नहीं लिया जाएगा. उन्होंने कहा था कि, परीक्षा को लेकर जो भी निर्णय होगा वो जल्द ही बता दिया जाएगा.

कोरोना महामारी की वजह से पूरे साल की पढ़ाई पर ग्रहण लग गया और सरकार के निर्देश पर स्कूलों पर ताला लगा दिया गया. अब अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा (board exam) को लेकर छात्र परेशान हैं. क्योंकि पूरे साल पढ़ाई न होने की वजह से उनका भविष्य खतरे में आ गया है.

ये भी पढ़े-दुखद: इस पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी का हुआ कोरोना से निधन, पति भी हैं कोरोना संक्रमित

अगले तीन दिन में घोषित हो सकती है डेटशीट

यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बोर्ड परीक्षाओं(up board) के लिए पाठ्यक्रम में और कटौती करने की घोषणा कर सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने अगले वर्ष मार्च और अप्रैल के बीच up board 2021 परीक्षा आयोजित करने का सुझाव दिया है. यह भी अनुमान है कि up board Exam 2021 की डेटशीट दिसंबर में घोषित की जाएगी.

ये भी पढ़े-कन्नौज: दो पक्षों के बीच जमकर हुआ खूनी संघर्ष, चले लाठी-डंडे

बता दें कि, पंचायत चुनाव और कोरोना महामारी की वजह से यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में देरी हो रही है क्योंकि फरवरी-मार्च में पंचायत चुनाव होंगे. जिसके लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है. 1 फरवरी से यूपी में पंचायत चुनाव के चलते आचार संहिता लागू हो जाएगी. चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव को चार चरणों में कराने का फैसला लिया है. ये चुनाव 16 फरवरी से शुरू होकर 2 मार्च तक चलेंगे.

चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. जिसमें कहा गया है कि, 16 फरवरी को पहला चरण, 21 फरवरी को दूसरे चरण, 25 फरवरी को तीसरे चरण और 2 मार्च को अंतिम चरण के मतदान होंगे.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button