UP: 30 मार्च तक पुलिस अफसरों व कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, DGP ने होली पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के दिये निर्देश

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में होली (Holi) और शब-ए-बारात पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर यूपी पुलिस (UP Police) के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां (Holidays) रद्द कर दी गई हैं।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में होली (Holi) और शब-ए-बारात पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर यूपी पुलिस (UP Police) के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां (leave) रद्द कर दी गई हैं। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हितेश चंद्र अवस्थी (Hitesh Chandra Awasthi) ने सोमवार शाम को 25 मार्च से 30 मार्च तक सभी पुलिसकर्मियों का अवकाश रद्द करने का आदेश जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें- IND VS ENG: इंग्लैड के खिलाफ सीरीज का पहला मैच आज

बता दें कि डीजीपी ने अपने अधीनस्थों को इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने और होली (Holi) पर चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिए हैं, ताकि त्योहार पर किसी तरह का कोई हुड़दंग न हो और कोरोना गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन हो सके।

जेसीपी कानून व्यवस्था नवीन अरोड़ा की चेतावनी

इससे पहले जेसीपी कानून व्यवस्था नवीन अरोड़ा ने होली (Holi) पर हुड़दंग करने वालों के लिए चेतावनी भी जारी की। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की ओर से सभी थानों और कोतवाली की पुलिस को निर्देश जारी किए गए हैं कि हर चौराहे पर होलिका दहन के समय संबंधित बीट के सब-इंस्पेक्टर और सिपाही मौजूद रहेंगे। नशे में तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वालों को जेल जाना पड़ सकता है।

यूपी डीजीपी ने जारी किये निर्देश

पिछले दिनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यूपी के डीजीपी ने अपने अधीनस्थों को पंचायत चुनाव और होली (Holi) की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश दिये थे। उन्होंने खास तौर पर सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने और किसी भ्रामक सूचना अथवा अफवाह का तत्काल खंडन करने को कहा है। उन्होंने कहा कि आपत्तिजनक व भ्रामक संदेश वायरल करने वालों पर भी कठोर कार्रवाई की जाए।

इसके साथ ही डीजीपी ने अवैध शराब के कारोबारियों के विरुद्ध अभियान के तहत कार्रवाई किये जाने का आदेश भी दिये हैं। हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखे जाने के साथ ही पुराने विवादों का समय रहते निस्तारण करा लिए जाने का निर्देश भी दिए गए हैं। होली (Holi) पर पुराने लखनऊ के संवेदनशील इलाकों के साथ ही शहर व ग्रामीण क्षेत्र के सभी चौराहों पर पुलिस बल मौजूद रहेगा।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button