साहिबजादा दिवस: पगड़ी पहनकर गुरबानी कीर्तन में शामिल हुए CM योगी

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार 27 दिसंबर यानी आज साहिबजादा दिवस (Sahibzada Diwas) मना रही है।

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार 27 दिसंबर यानी आज साहिबजादा दिवस (Sahibzada Diwas) मना रही है। इस अवसर पर राजधानी लखनऊ के 5, कालीदास मार्ग स्थित सीएम आवास पर पहली बार गुरबानी कीर्तन (Gurbani Kirtan) का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिस्सा लिया। रविवार को आयोजित इस कीर्तन में सीएम योगी के साथ ही उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी और सिख पंथी शामिल हुए।

बता दें कि साहिबजादा दिवस (Sahibzada Diwas) सिखों के दसवें गुरु गोविंद के चार पुत्रों और माता के बलिदान को याद करने के लिए मनाया जा रहा है। पूरी दुनिया के बच्चों के लिए गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादे देश और धर्म के लिए कुर्बानी की मिसाल बने।

ये भी पढ़े-कौशाम्बी: मिट्टी का टीला ढहने से युवती की मौत, मासूम हुआ घायल

सिख समुदाय के दसवें गुरु साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के चार साहिबजादों और माता गुजरी जी की शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर ‘साहिबजादा दिवस’ (Sahibzada Diwas) पर गुरबानी कीर्तन का आयोजन किया गया। ‘सबका साथ-सबका विकास’ के राजनीतिक संकल्प और भाव के साथ ही प्रदेश में धार्मिक सद्भाव की ओर भी योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार लगातार अपने कदम बढ़ा रही है।

ये भी पढ़े-आजमगढ़: भीषण सड़क हादसे में 9 लोग हुए घायल

मुख्यमंत्री आवास पर अल्पसंख्यक सिख समुदाय की आस्था के पर्व और दिवस को मनाये जाने की नई शुरुआत हुई है और पहली बार ही साहिबजादा दिवस (Sahibzada Diwas) मनाया जा रहा है। यह दिवस गुरु गोविंद सिंह जी के चार पुत्रों अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह की शहादत की याद में मनाया जाता है।

आपकों बता दें कि साहिबजादा दिवस (Sahibzada Diwas) की तरह ही इससे पहले 12 नवंबर को गुरुनानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव को चिह्नित करने के लिए मुख्यमंत्री आवास पर गुरबानी कीर्तन और लंगर का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ प्रदेश के कई कैबिनेट मंत्री मौजूद थे। जहां सिख समुदाय के करीब 250 से अधिक लोगों ने लंगर में भाग लिया था और प्रसाद ग्रहण किया था।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button