मऊ: मुख्तार अंसारी के करीबियों पर चला आज भी यूपी सरकार का हंटर

उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के सदर विधायक मुख्तार अंसारी गिरोह आईएस 191 के अत्यंत नजदीकी व मन्ना सिंह हत्याकांड में सह-अभियुक्त, कोयला माफिया व त्रिदेव ग्रुप के मालिक उमेश सिंह की लगभग 300 टन कोयला कीमत 25 लाख 50 हजार रूपये 14(1) गैंगस्टर एक्ट की तहत मऊ पुलिस द्वारा जब्त किया गया।

उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के सदर विधायक मुख्तार अंसारी गिरोह आईएस 191 के अत्यंत नजदीकी व मन्ना सिंह हत्याकांड में सह-अभियुक्त, कोयला माफिया व त्रिदेव ग्रुप के मालिक उमेश सिंह की लगभग 300 टन कोयला कीमत 25 लाख 50 हजार रूपये 14(1) गैंगस्टर एक्ट की तहत मऊ पुलिस द्वारा जब्त किया गया।

पुलिस के द्वारा माफिया व उनके गुर्गों के विरुद्ध प्रचलित कार्यवाही के क्रम में आज 30-10-2020 को मुख्तार अंसारी गिरोह आईएस 191 के अत्यंत नजदीकी व मुख्तार अंसारी के साथ मन्ना सिंह हत्याकांड 2009 में सह अभियुक्त रहे त्रिदेव कंस्ट्रक्शन/त्रिदेव कोल डिपो/त्रिदेव ग्रुप के मालिक कोयला माफिया उमेश सिंह पुत्र रामवृक्ष सिंह निवासी अहिलाद जनपद मऊ की लगभग 300 टन कोयला (कीमत 25 लाख, 50 हजार रूपये) 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत की जब्त की गई है।

ये भी पढ़े-लखनऊ : कोविड19 कार्ययोजनाओं की समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने टीम-11 के अधिकारियों को दिए निर्देश

आप को बता दे कि मऊ जनपद के मौजा अदरी तहसील सदर में आराजी नं0 694 में 56 कड़ी, आराजी नं0 699 में 1.67 कड़ी, आराजी 283 में 94.3 कड़ी व आराजी नं0 184 में 61.3 कड़ी कुल चार गाटा में रकबा 213.3 कड़ी जमीन का मूल्य लगभग 10 लाख 36 हजार 200 रुपये व उसमें निर्मित तीन कमरे (कोल डिपो हेतु) का 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्तीकरण की कार्यवाही की जा चुकी है। उक्त कोल डिपो में रखा गया लगभग 300 टन कोयला कीमत 25 लाख 50 हजार रूपये आज 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त किया गया है।

इस अभियान में विगत लगभग 04 महीनों में मऊ पुलिस द्वारा गैंग संचालित करने वाले माफिया तत्वों के विरुद्ध 14(1) गैंगस्टर एक्ट में लगभग 21 करोड़ 80 लाख 36 हजार मूल्य की चल/अचल सम्पत्ति जब्त कराई जा चुकी है।

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button