UP Investors Summit : उत्तर प्रदेश को बीमारू प्रदेश से बाहर निकलने की शुरुआत : योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी इन्वेस्टर्स मीट में बड़ा निवेश मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन सत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश को बीमारू प्रदेश की सूची से बाहर निकालने की लखनऊ से शुरुआत हो चुकी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी इन्वेस्टर्स समिट में अब तक 4.28 लाख करोड़ रुपये के 1,045 एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं। हमको भरोसा था कि हम पांच लाख करोड़ के पास तक पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश के युवाओं को लिए भी बड़ी खुशखबरी है। हम तीन वर्ष में उत्तर प्रदेश में 40 लाख लोगों को रोजगार देंगे। सरकार का लक्ष्य अगले तीन वर्ष 40 लाख रोजगार देने का है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने तमाम उद्योगपतियों से निवेश का आह्वान किया। इसके साथ उन्होंने कहा कि अब तक उत्तर प्रदेश 4.28 लाख करोड़ रुपये के 1,045 एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकाल एक समृद्ध राज्य बनाए जाने की कड़ी में ही इस इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया है।

उन्होंने कहा कि भारत में बनने वाले 99 स्मार्ट सिटी में 10 उत्तर प्रदेश के शहरों को शामिल किया गया है। यही नहीं प्रदेश में कानपुर, मेरठ, आगरा में मेट्रो का डीपीआर बनकर तैयार हो चुकी है। प्रदेश के जनपदों में अधिक से अधिक हस्तशिल्पियों को सरकार की योजना का लाभ मिल सके, इसके लिए वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडेक्ट योजना को लांच किया जा चुका है। प्रदेश में हमारी सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है। इससे प्रदेश में आवागमन की सुविधा और ज्यादा अच्छी हो जाएगी।

यही नहीं भारत सरकार के सहयोग से पॉवर फॉर योजना को प्रदेश में लागू किया जा रहा है। सीएम योगी ने कहा कि इस समिट में अब तक 4.28 लाख करोड़ रुपये के 1,045 एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं। सीएम योगी ने कहा कि राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड बनाकर काम किया जा रहा है। प्रदेश में निवेश की प्रक्रियाओं को सरल बनाया गया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बेहतर कानून व्यवस्था, बेहतर संसाधन, सड़कें, बिजली-पानी किसी भी औद्योगिक व्यवस्था का अहम हिस्सा हैं। 11 महीने में हमारी सरकार ने कानून का राज स्थापित किया है। अब तो यूपी में मेट्रो का संचालन शुरू हो चुका है। निवेशकों की सहूलियत के लिए डिजिटल क्लीयरेंस व्यवस्था बनाई गई है, जो सीधे मुख्यमंत्री की निगरानी में है। उन्होंने कहा कि यूपी में पर्यटन उद्योग की बड़ी संभावनाएं हैं। प्रदेश में अभी नई पर्यटन नीति लाई गई है।

उन्होंने कहा कि देश को आगे ले जाने का रास्ता उत्तर प्रदेश से जाता है। यह समिट एग्रो प्रोसेसिंग, एमएसएमई, आईटी, फिल्म, टूरिज्म, रिन्युएबल एनर्जी और कई विभाग प्रगति का रास्ता खोलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था, ऊर्जा, प्रशासनिक व्यवस्था, जागरूकता जैसी मूलभूत चीजों को हम मुहैया कराएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा उत्तर प्रदेश को बीमारू प्रदेश से बाहर निकलने का यह शुरुआत है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button