UP Investors Summit : यूपी से हमारा पुराना नाता, 25 हजार करोड़ निवेश करेंगे : आनंद महिंद्रा

लखनऊ । उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट में पधारे महिंद्रा एण्ड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। इस दौरान वह काफी भावुक हो गए।

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आनंद महिंद्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश से हमारा पुराना नाता है। मेरी माता जी का जन्म इलाहाबाद में हुआ और लखनऊ में मेरी माता जी एक स्कूल में अध्यापक रही हैं। मैं मुसाफिर हूं वापस घर आ गया। उत्तर प्रदेश को किसी राज्य की तरह नहीं दूसरे देश की तरह देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश में 25 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेंगे।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जीडीपी विश्व के प्रमुख छह देशों में शामिल है। यूपी की तुलना किसी प्रदेश से नहीं और बल्कि देशों से होना चाहिये। उन्होंने कहा कि महिंद्रा ग्रुप इलेक्ट्रिक वाहन की एक फैक्ट्री वाराणसी लगायेगा। हमारा ग्रुप तो समाजिक कार्यो में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है। हम वाराणसी में भी कई तरह के निवेश करेंगे, वाराणसी में रिजॉर्ट बनाएंगे।

यूपी इन्वेस्टर्स समिट के दौरान महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन आनन्द महिन्द्रा भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरी मां एक मध्यमवर्गीय परिवार से थीं। वह इलाहाबाद में जन्मीं और उनकी पढ़ाई लखनऊ में हुई। एक साधारण परिवार से आने के बाद भी वह अपनी मेहनत और लगन से लखनऊ के प्रसिद्ध इसाबेला थोबर्न कॉलेज (आईटी कॉलेज) में इतिहास की शिक्षिका बनीं। आनन्द महिंद्रा ने कहा कि वह हमेशा से ही अपनी मां से उत्तर प्रदेश में बिताए पलों की कहानियां सुनते आए हैं। आज उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है कि एक मुसाफिर हूं, जो इधर-उधर भटक के घर लौट आया है।

I need to now sleep early just to digest the amazing cuisine at this dinner. Absolutely delicious, mainly because it tasted just like Ghar Ka Khana….Which was special because Lucknow was my late mother’s hometown.. https://twitter.com/qazifarazahmad/status/965989618792435712 

आनन्द महिन्द्रा ने कहा कि उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को यूपी की तरह नहीं, दूसरे देश की तरह देखना चाहिए। हम यहां 25 हज़ार करोड़ निवेश करेंगे। हम वाराणसी में भी कई तरह के निवेश करेंगे, वाराणसी में रिजॉर्ट बनाएंगे। उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि मैनपावर और स्किल के मामले में उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है। आज केंद्र सरकार राज्यों को प्रतिस्पर्धा करने के लिए बढ़ावा दे रही है। मैं कहना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश सिर्फ राज्यों से ही नहीं बल्कि देशों से प्रतिस्पर्धा करेगा। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर मंगलवार एक डिनर का आयोजन किया था। इसमें आनन्द महिंद्रा भी शामिल हुए थे। डिनर के बाद आनन्द महिंद्रा ने ट्वीट भी किया था कि लखनऊ का खाना जैसे घर का खाना।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button