6G की स्पीड से चीन दुनिया से होगा दूर, USA ने इस भारतीय कंपनी के साथ किया 5जी का सफल परीक्षण

दुनिया बहुत तेजी से 5जी टेक्नॉलजी की तरफ बढ़ रही है। लेकिन पिछले कुछ समय से जो घटनाएं हुई हैं, उसके कारण इस रेस से चीन धीरे-धीरे दूर हो रहा है।

दिल्ली: दुनिया बहुत तेजी से 5जी टेक्नॉलजी की तरफ बढ़ रही है। लेकिन पिछले कुछ समय से जो घटनाएं हुई हैं, उसके कारण इस रेस से चीन धीरे-धीरे दूर हो रहा है। स्वीडन के बाद  बुल्गारिया ने भी 5जी टेक्नॉलजी को लेकर चाइनीज कंपनियों को झटका दिया और अमेरिका के साथ करार किया है। भारतीय कंपनी रिलायंस जियो ने भी पिछले दिनों अमेरिकी कंपनी क्वालकॉम के साथ 5जी का सफल परीक्षण किया है।

बुल्गारिया ने बाल्कन क्षेत्र के कुछ अन्य देशों की तरह 5जी टेक्नॉलजी को लेकर अमेरिका के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। बुल्गारिया का यह कदम अपने यहां 5जी इकोसिस्टम से चीन की कंपनियों को बाहर रखने पर केंद्रित है। इससे पहले बाल्कन के अन्य देश जैसे उत्तरी मेसीडोनिया और कोसोवो आदि भी अमेरिका के साथ इसी तरह का समझौता कर चुके हैं।
बुल्गारिया ने ‘क्लीन नेटवर्क’ सुरक्षा समझौते पर शुक्रवार को हस्ताक्षर किए। यह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के द्वारा दुनिया भर में 5जी इकोसिस्टम से चीन की कंपनियों को बाहर रखने की मुहिम का हिस्सा है।
पिछले दिनों अमेरिकी टेक्नॉलजी फर्म क्वालकॉम के साथ मिलकर रिलायंस जियो ने अमेरिका में अपनी 5जी टेक्नॉलजी का सफल परीक्षण किया था। आने वाले दिनो में भारत में यूजर्स 1Gbps तक की स्पीड का लुत्फ उठा पाएंगे। जियो की 5जी टेक्नॉलजी पूरी तरह स्वदेशी होगी। जियो ने स्वदेशी 5G RAN (Radio Access Network) तैयार किया है जो अल्ट्रा हाई स्पीड आउटपुट देने के लिए परफेक्ट है। इस प्रॉडक्ट का अमेरिका में सफल परीक्षण भी कर लिया गया है। मतलब, रिलायंस की 5जी सर्विस अमेरिकी टेक्नॉलजी और इंडियन इक्विपमेंट्स वाली होगी।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button