सीएम योगी के गृह जनपद में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी नवनिर्मित सड़क, मुख्यमंत्री ने किया था शिलान्यास

उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचारियों के अंदर सरकार का कितना खौफ है इसका अंदाजा आप सीएम योगी के गृह जनपद में बनी सड़क से लगा सकते हैं. गोरखपुर में जिस सड़क का शिलान्यास खुद सीएम योगी ने की थी.

उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचारियों के अंदर सरकार का कितना खौफ है इसका अंदाजा आप सीएम योगी (CM Yogi) के गृह जनपद में बनी सड़क से लगा सकते हैं. गोरखपुर में जिस सड़क का शिलान्यास खुद सीएम योगी ने की थी. उसे बनाने में भी जमकर खेल किया गया. सड़क अभी पूरी तरह से बनकर तैयार भी नहीं हुई है और टूटने लगी है.

ये भी पढ़े-IND Vs ENG LIVE Update: मोहम्मद सिराज ने दिया इंग्लैंड को छठा झटका,पंत ने पकड़ा बेहतरीन कैच

धर्मशाला बाजार वार्ड में सड़क निर्माण का शिलान्यास सीएम योगी (CM Yogi) ने वर्चुअली किया था. इस सड़क को सुभाष ट्रैक्टर से लेकर भरत मिलाप चौक तक बनाया जा रहा है. अभी सड़क निर्माण का काम अधूरा है लेकिन जो इंटरलॉकिंग की गई थी वो टूटने लगी है.

निर्माण में घटिया ईंटों के इस्तेमाल की वजह से कुछ दिन बाद ईंटें टुकड़ों में बंट गई हैं. खराब गुणवत्ता की सड़क बनने से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों ने इसकी शिकायत अभियंत्रण विभाग से की है. अभियंत्रण विभाग ने शिकायत मिलने के बाद टूटी हुई ईंटों को हटवाकर दूसरी बार इंटरलॉकिंग कराई है.

स्थानीय निवासी रविंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि, इस सड़क का शिलान्यास सीएम योगी ने किया था. लेकिन उसके बाद भी ठेकेदारों के अंदर डर नहीं था और उन्होंने निम्न गुणवत्ता की चीजों का इस्तेमाल किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा, सड़क के टूटने की शिकायत कमिश्नर से की जाएगी.

ऐसे में सोचिए जब मुख्यमंत्री के गृह जनपद में भ्रष्टाचारियों को सरकार का डर नहीं है तो फिर प्रदेश के अन्य जिलों में बनने वाली सड़कों और निर्माण कार्यों में कितना भ्रष्टाचार किया जा रहा होगा.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button