भारत में सबसे सस्ती दर पर मिलेगी कोरोना वैक्सीन, इन देशों में चुकाने पड़ेंगे हजारों रुपये

कोरोना वायरल के कहर से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. आए दिन हजारों मौतें हो रही है और लोगों के अंदर खौफ भरा हुआ है. वहीं कोरोना के संकट से निपटने के लिए वैक्सीन भी कई देशों ने बना ली है.

कोरोना वायरल के कहर से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. आए दिन हजारों मौतें हो रही है और लोगों के अंदर खौफ भरा हुआ है. वहीं कोरोना के संकट से निपटने के लिए वैक्सीन (vaccine) भी कई देशों ने बना ली है. कुछ देशों में इसका टीकाकरण भी शुरू हो चुका है. भारत ने भी वैक्सीन (vaccine) बनाने के मिशन को पूरा कर लिया है. भारत में कोविशील्ड और कोवाक्सिन वैक्सीन के टीकाकरण की शुरूआत भी 16 जनवरी से शुरू हो जाएगा. इसके लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. वैक्सीन की कीमत की बात करें तो भारत में सबसे कम होगी. दुनिया के कई देशों में वैक्सीन (vaccine) की कीमत हजारों में हैं. वहीं भारत में इन दोनों वैक्सीन की कीमत 200 रुपये तक होगी.

ये भी पढ़े-बलिया: जिला पंचायत कार्यालय पर मुख्य विकास अधिकारी ने जड़ा ताला…

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से कोविशील्ड की 1.1 करोड़ खुराक के अलावा भारत बायोटेक से कोवैक्सीन की 55 लाख खुराक खरीदी जा रही है. उन्होंने कहा कि भारत बायोटेक से कोवैक्सीन की 55 लाख खुराक खरीदी जा रही है. कोवैक्सीन की 38.5 लाख खुराक में से प्रत्येक पर 295 रुपये (टैक्स लगाकर) की लागत आएगी. वहीं भारत बायोटेक 16.5 लाख खुराक फ्री मुहैया करा रही है, जिससे इसकी लागत प्रत्येक खुराक पर 206 रुपये आएगी. वहीं भारत सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से 200 रुपये प्रति डोज खरीदी है. इस वैक्सीन (vaccine) की 200 रुपये कीमत में टैक्स शामिल नहीं है. कोवीशील्ड की कीमत भारत में 210 रुपये (टैक्स लगाकर) है.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के मुताबिक, भारत में कोरोना वैक्सीन (vaccine) काफी सस्ती दरों पर उपलब्ध हो रही है. वहीं फाइजर-बायोएनटेक के टीके की लागत प्रति खुराक 1431 रुपये है, मॉडर्ना टीके की कीमत 2348 रुपये है, नोवावैक्स के टीके की कीमत 1114 रुपये, स्पूतनिक-वी के टीके का दाम 734 रुपये के अलावा साइनोफॉर्म जो कि, चीन की वैक्सीन है उसकी कीमत सबसे ज्यादा है 5650 रुपये निर्धारित की गई है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button