अलीगढ़: पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के बेटों की दबंगई का वीडियो आया सामने

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के बेटों ने सरेराह उत्पात मचाते हुए डीपीएस के पीवीसी की गाड़ियों में तोड़फोड़ कर डाली।

पूर्व जिला पंचायत (district panchayat) अध्यक्ष के बेटों ने सरेराह उत्पात मचाते हुए डीपीएस के पीवीसी की गाड़ियों में तोड़फोड़ कर डाली। सेंटर प्वाइंट पर कार को रोककर पीवीसी के स्टाफ से बदसूलकी। पुलिस द्वारा बीच-बचाव कराते हुए गाड़ी को निकलवाया तो आगरा रोड पर पहुंच गाड़ी को रोक लिया। जहां गाड़ियों पर ईंट बरसाते हुए गाली-गलौज की। मामले में पुलिस ने आरोपी पूर्व जिपं अध्यक्ष के बेटे जिला पंचायत सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़े-PM मोदी के स्वच्छता अभियान में पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर ने मिलाया कदम से कदम, मातहतों के साथ जमकर की सफाई

पुलिस के अनुसार प्रमुख उद्योगपति पावना ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर व डीपीएस के पीवीसी स्वप्निल जैन की गाड़ी संख्या पीवाई05ए-3010 व गाड़ी संख्या यूपी 81सीसी-4444 से गोपालपुरी निवासी राजीव झा शनिवार की रात्रि सेंटर प्वाइंट स्थित क्वालिटी रेस्टोरेंट में गए थे। रेस्टोरेंट के सामने काले रंग की थार मॉडल जीप संख्या-यूपी 81-सीपी-1111 ने उद्योगपति के कारों के आगे लगा दी। वादी राजीव झा ने बताया कि गाड़ी में से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह गुड्डू के बेटे जिला पंचायत सदस्य दीपक चौधरी, छोटे बेटे कार्तिक चौधरी, शोहराज सिंह उतरकर आए और वहां मौजूद हमारे साथियों से कहासुनी करने लगे। तब मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव हमारी गाड़ियों को निकलवा दिया। आरोपी नशे में लग रहे थे। आगरा रोड मंदिर का नगला तक पहुंचे ही थे कि आरोपियों ने कार से पीछे से टक्कर मारने की कोशिश की, जिसमें बाल-बाल बच गए। आरोपियों ने फिर से गाड़ी घुमाकर बहुत तेजी से टक्कर मारी। जिसमें गाड़ी को काफी नुकसान हुआ और बाल-बाल बचते हुए बड़ी मुश्किल से छिपकर जान बचाई। आरोपी यहां तक ही नहीं माने गाली-गालौज करते हुए गाड़ी पर ईंटें बरसाते हुए भाग गए। मामले में थाना मडराक में आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 504, 336, 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी जिला पंचायत सदस्य दीपक चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

-दरअसल अलीगढ़ के थाना मण्डराक क्षेत्र में जिलापंचायत (district panchayat) अध्यक्ष के बेटे के द्वारा की गई मारपीट का वीडियो सामने आने से पुलिस भी हरकत में आगई और मामले को गंभीरता से लेते हुए एक्शन सुरु करदिया है,आपको बतादें उद्योगति की गाड़ियों के साथ जो आगरा रोड पर हुआ। उसकी कई वीडियो वायरल हुई। जिसमें करीब पांच मिनट 41 सेकंड की सीसीटीवी की फुटेज में साफ दिख रहा है कि किस तरह से थार में सवार आधा दर्जन उत्पातियों ने उद्योगपित की गाड़ी में टक्कर मारी। गुंडई करते हुए गाड़ी को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त किया गया।

पुलिस ने जिलेभर में दी दबिशें
शहर के प्रमुख उद्योगपति से जुड़ी घटना को लेकर पुलिस अमला रात में ही हाई अलर्ट मोड पर आ गया। थाना मड़राक, क्वार्सी सहित अन्य थानों की पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जापान हाउस स्थित पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह गुड्डू के घर पर दबिशें दी गईं। आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने जिले में कई स्थानों पर दबिशें देते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। डीपीएस के पीवीसी की गाड़ियों में तोड़फोड़ व उनके स्टाफ के साथ की गई घटना के मामले में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर गुड्डू के बेटे जिला पंचायत सदस्य दीपक चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

रिपोर्ट-ख़ालिक़ अंसारी

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button