कानपुर पहुंचे प्रभारी मंत्री का ग्रामीणों ने घेराव

कानपुर देहात के अकबरपुर नगर पंचायत क्षेत्र के एक दबंग भूमाफिया के आतंक और पुलिस की कार्यशैली से परेशान दलितों और ग्रामीणों ने आज स्वच्छता अभियान में शामिल होने आए यूपी के नगर विकास राज्यमंत्री और कानपुर देहात के प्रभारी मंत्री महेश चंद्र गुप्ता का घिराव किया।

कानपुर देहात के अकबरपुर नगर पंचायत क्षेत्र के एक दबंग भूमाफिया के आतंक और पुलिस की कार्यशैली से परेशान दलितों और ग्रामीणों ने आज स्वच्छता अभियान में शामिल होने आए यूपी के नगर विकास राज्यमंत्री और कानपुर देहात के प्रभारी मंत्री महेश चंद्र गुप्ता का घिराव किया। पीड़ित दलित ग्रामीणों ने प्रभारी मंत्री का पैर पकड़कर न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई। वहीं प्रभारी मंत्री ने पीड़ित दलितों को न्याय और कार्यवाही का भरोसा दिया साथ ही दबंग भूमाफिया के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने का आश्वासन भी पीड़ित दलितों और ग्रामीणों को दिया।

पीड़ित दलितों ने फर्जी और दबंगई के दम पर जमीन कब्जाने का आरोप भूमाफिया पुत्तीलाल यादव पर लगाया। पूर्व में जिला प्रशासन ने भूमाफिया पुत्तीलाल यादव पर कार्यवाही भी की थी।  पुत्तीलाल यादव द्वारा कब्जा की गई सरकारी जमीन को खाली कराने का काम जिला प्रशासन ने किया था। जिसके बाद भूमाफिया पुत्तीलाल यादव प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए एसडीएम अकबरपुर पर फर्जी मुकदमा लिखाने का कवायद शुरू कर दी है।.

कानपुर देहात के अकबरपुर नगर पंचायत के वार्ड जसवन्त नगर के दलित बस्ती में आज नवरात्र के पहले दिन स्वच्छता और नारी सशक्तिकरण का संदेश देने पहुचे यूपी के नगर विकास राज्यमंत्री और कानपुर देहात के प्रभारी मंत्री महेश चंद्र गुप्ता का गांव के ही भूमाफिया पुत्तीलाल यादव के आतंक और पुलिस की कार्यशैली से परेशान दलितों और ग्रामीणों ने घिराव कर दिया। इस दौरान दबंग भूमाफिया पुत्तीलाल यादव के आतंक से परेशान पीड़ित दलितों प्रभारी मंत्री का पैर पकड़कर न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई। पीड़ित दलितों की माने तो पुत्तीलाल यादव दबंग और भूमाफिया है। फर्जी तरीके से उनकी पूरी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। पुत्तीलाल यादव ने कुछ जमीन उनसे खरीदी थी, लेकिन फर्जी तरीके से पूरी जमीन कब्जा ली।जब उस जमीन पर कृषि करने के लिए पीड़ित दलित परिवार पहुचा तो दबंग भूमाफिया पुत्तीलाल यादव ने अपने गुर्गों ने उनके साथ मारपीट कर भगा दिया। वहीं पीड़ित परिवार न्याय के लिए स्थानीय पुलिस के पास पहुचा तो पीड़ित को न्याय दिलाने के बजाए उन्हें टरका दिया गया। जिसके बाद न्याय के लिए पीड़ित परिवार जिले के पुलिस अधिकारियों के पास पहुचा लेकिन वहां भी उन्हें न्याय नहीं मिला।जिसके बाद पीड़ित परिवार ने न्याय के लिए प्रभारी मंत्री से गुहार लगाई।

वहीं गाँव के अन्य ग्रामीणों की माने तो भूमाफिया पुत्तीलाल यादव ने गांव के दलितों की जगह को कब्जाने के साथ – साथ सरकारी जमीन पर भी कर रखा है। जिसको लेकर के पूर्व में जिला प्रशासन ने जांच कर कार्यवाही की थी।  पुत्तीलाल यादव द्वारा कब्जाई गई सरकारी जमीन को एसडीएम अकबरपुर ने मुक्त कराई थी। उसमे बने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया था। जिसके बाद भूमाफिया पुत्तीलाल यादव ने प्रशासन में दबाव बनाने के लिए एसडीएम अकबरपुर के खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखाने का भी प्रयास किया जा रहा है।

वहीं प्रभारी मंत्री ने पीड़ित दलितों और ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए पीड़ितों को जल्द न्याय दिलाने और भूमाफिया पुत्तीलाल यादव के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया। प्रभारी मंत्री की माने तो योगी सरकार में किसी भी भूमाफिया को नहीं बख्शा जाता. चाहे वह कितना भी बाहुबली हो।पुत्तीलाल यादव को भी नहीं बख्शा जाएगा और पीड़ित ग्रामीणों को जल्द ही न्याय दिलाया जाएगा।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button