VIRAL हुआ राहुल का ‘प्र‍िया प्रकाश’ अंदाज, संसद में मारी आंख

संसद में शुक्रवार को राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को गले लगाकर ऐतिहासिक मिसाल पेश की तो वहीं अपनी एक और हरकत की वजह से वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे.

राहुल गांधी जब पीएम मोदी को गले लगाकर लौटे तो उन्होंने संसद में एक आंख मारकर कुछ इशारा भी किया.
  • VIRAL हुआ राहुल का 'प्र‍िया प्रकाश' अंदाज, संसद में मारी आंख

    आपको बता दें कि कुछ दिन पहले साउथ इंडियन फ‍िल्मों की एक्ट्रेस प्र‍िया प्रकाश वॉरियर का भी इसी अंदाज में एक वीडियो वायरल हुआ था. फ‍िर क्या राहुल के इस आंख मारने की हरकत की सोशल मीडिया में प्र‍िया प्रकाश के अंदाज से तुलना होने लगी.

  • VIRAL हुआ राहुल का 'प्र‍िया प्रकाश' अंदाज, संसद में मारी आंख

    आपको बता दें कि आज लोकसभा में गजब वाकया देखने को मिला. राहुल की आंख मारने की हरकत से पहले यह घटना हुई.

  • VIRAL हुआ राहुल का 'प्र‍िया प्रकाश' अंदाज, संसद में मारी आंख

    राहुल गांधी अपना भाषण खत्म करने के बाद अपनी सीट से तेजी से चलकर पीएम मोदी की सीट तक पहुंचे, उनसे हाथ मिलाया और उनको गले से लगाया.

  • VIRAL हुआ राहुल का 'प्र‍िया प्रकाश' अंदाज, संसद में मारी आंख

    अचानक यह सब होता देख पीएम मोदी चौंके.

    VIRAL हुआ राहुल का 'प्र‍िया प्रकाश' अंदाज, संसद में मारी आंख

    हालांकि पीएम मोदी कुछ समझ पाते उससे पहले ही राहुल गांधी उनसे गले मिलकर अपनी सीट पर जाने लगे.

    VIRAL हुआ राहुल का 'प्र‍िया प्रकाश' अंदाज, संसद में मारी आंख

    इसके बाद पीएम ने राहुल को वापस बुलाकर हाथ मिलाया और पीठ थप थपाकर बधाई दी.

  • VIRAL हुआ राहुल का 'प्र‍िया प्रकाश' अंदाज, संसद में मारी आंख

    राहुल गांधी ने जब भाषण के दौरान पीएम मोदी की विदेश यात्राओं पर बोलना शुरू किया, उनकी जुबान फ‍िसल गई. राहुल गांधी ने कहा कि जब पीएम बार जाते हैं. यहां ‘बार’ से उनका आशय बाहर से था. उन्होंने अंग्रेजी में मतलब समझाते हुए कहा कि मतलब एब्रॉड (abroad) यानी जब पीएम ओबामा, ट्रंप आदि से मिलने जाते हैं. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.बीजेपी के नेता उनके इस बयान पर हंसने लगे. साथ ही पीएम मोदी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और जोर जोर से हंसने लगे.

    VIRAL हुआ राहुल का 'प्र‍िया प्रकाश' अंदाज, संसद में मारी आंख

    वहीं आपको बता दें कि आंख मारने का मतलब रजामंदी या प्रपोजल से है. ऐसे में राहुल गांधी आंख मारकर किस बात पर रजामंद हो रहे थे या किसका कौन सा प्रपोजल स्वीकार कर रहे थे. यह बात समझ से परे है.

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button