लखनऊ : भदोही के मुख्य विकास अधिकारी विवेक त्रिपाठी का कोरोना संक्रमण से हुआ निधन

भदोही (Bhadohi) जनपद के मुख्य विकास अधिकारी विवेक त्रिपाठी का कोरोना संक्रमण (Corona infection) की वजह से निधन हो गया है.

लखनऊ : भदोही (Bhadohi) जनपद के मुख्य विकास अधिकारी विवेक त्रिपाठी का कोरोना संक्रमण (Corona infection) की वजह से निधन हो गया है. बीते दिनों उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) आई थी, जिसके बाद उनको इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया था. लखनऊ (Lucknow) के पीजीआई(PGI) में उनका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान मंगलवार रात करीब 2 बजे उनका निधन हो गया.

प्रतापगढ़ के रहने वाले भदोही जनपद के मुख्य विकास अधिकारी विवेक त्रिपाठी की गिनती ईमानदार और निष्ठावान अधिकारियों में होती थी. विवेक त्रिपाठी ने अपने नौकरी के कार्यकाल में सभी जिम्मेदारियों को कड़ी मेहनत और निष्ठा से निभाया है. त्रिपाठी भदोही जनपद में भी काफी समय से तैनात रहे हैं. तैनाती के दौरान उन्होंने कड़ी मेहनत से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया.

लखनऊ के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि कोरोना की वजह से रात में करीब 2 बजे सीडीओ विवेक त्रिपाठी का निधन हुआ है।

यूपी में अब तक कुल 6,153 लोगों की मृत्यु

बता दें, मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के कुल 3663 नए मामले सामने आए, जबकि 61 मरीजों की मौत भी हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, कोरोना के संक्रमण से अब तक कुल 6,153 लोगों की मृत्यु हुई है।

मंगलवार को 4432 मरीज डिस्चार्ज किए गए। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 44031 हो गई। यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि अभी तक कोई वैक्सीन नहीं है, इसलिए हमें सावधानी बरतकर संक्रमण से बचे रहना ही सबसे अच्छा तरीका है। हमारे लिए सबसे अच्छा उपाए यही है कि हम अपने हाथ को बार-बार साबुन से धुले और अपने मुंह व नाक को मास्क या साफ कपड़े से ढक कर रखें।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button