वृन्दावन : दिव्य अमृत रस बरसेगा रसिया बाबा नगर में श्रीनाथ की अष्टयाम सेवा एवं फाग महोत्सव होंगे विशेष आकर्षण

नगर में आयोजित होने वाले दिव्य कुंभ महोत्सव हेतु कुंभ मेला स्थल में निर्मित रसिया बाबा नगर में समस्त कुंभ काल के दौरान दिव्य अमृत रस की बरसात होगी।

नगर में आयोजित होने वाले दिव्य कुंभ महोत्सव हेतु कुंभ मेला स्थल में निर्मित रसिया बाबा नगर में समस्त कुंभ काल के दौरान दिव्य अमृत रस की बरसात होगी। उक्त जानकारी शरणागति ईश्वरीय फाउण्डेशन समिति के संस्थापक अध्यक्ष एवं सुप्रसिद्ध भागवत कथा प्रवक्ता रसिया बाबा ने कुंभ मेला स्थल स्थित रसिया बाबा नगर में आयोजित पत्रकारा वार्ता के दौरान दी।

ये भी पढ़े-लॉकडाउन की वजह से जान गंवाने वालों के परिवारों की मददगार बनी समाजवादी पार्टी: सपा प्रमुख अखिलेश यादव

उन्होंने रसिया बाबा नगर में आज से प्रारम्भ होकर माह पर्यंत चलने वाले विविध आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक आयोजनों के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि इस एक माह पर्यंत नगर में श्री भक्ति रस वर्धनी वार्ता सत्र, विशिष्ट नागरिक सम्मान, श्रीमद् भागवत कथा, श्री श्रीनाथ जी अष्टयाम सेवा दर्शन एवं फाग महोत्सव, पंचकोसीय परिक्रमा एवं अन्न क्षेत्र का आयोजन किया जायेगा। इस बृहद आयोजनों की श्रृ्ंखला के अंतर्गत आज से प्रारंभ होकर 16 मार्च तक प्रतिदिन सायं 4 से 6 बजे तक आयोजित हाने वाली भक्तिरस वर्धनी वार्ता सत्र के विषय में जानकारी देते हुए सुप्रसिद्ध श्रीमद् भागवत कथा प्रवक्ता एवं शरणागति परिवार के संस्थापक अध्यक्ष रसिया बाबा ने बताया कि इस वार्ता सत्र में श्री ठाकुर जी में शरणागति का भाव उत्पन्न कराने वाले भिन्न-भिन्न भक्ति परक विषयों पर चतुः संप्रदाय वैष्णव आचार्य, संत, विद्वान, मनीषी एवं महापुरूषों द्वारा प्रवचन किया जायेगा।

इस सत्र में सूरत से श्रीमद् जगदगुरू षष्ठपीठाधीश्वरा श्री वल्लभराय जी महाराज, सलेमाबाद से निम्बार्काचार्य श्री श्याम सर्वेश्वर शरण देवाचाय(श्री जी महाराज)र्, तुलसी पीठाधीश्वर श्री रामभद्राचार्य जी, माध्वगौड़ेश्वराचार्य श्री राधावल्लभ दासाचार्य, मलूक पीठाधीश्वर श्री राजेन्द्र दासाचार्य, रामानुजाचार्य डॉ स्वामी राघवाचार्य, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानन्द जी महाराज, धर्मरत्न श्री गोपालशरण देवाचार्य, आचार्य किशोरदास देवजू, श्री रसिक माधवदास, श्री रामप्रवेशदास, निर्मोही अखाड़ा महन्त श्री मदनमोहन दास, भागवत परायण श्री सागरिया बाबा, डॉ अच्युतलाल भट्ट, पीयूष जी, श्रीकृष्णचन्द्र शास्त्री ठाकुरजी राधाकान्त दासजी, गोस्वामी छबीले वल्लभजी, डॉ मनोज मोहन शास्त्री, श्री श्यामसुन्दर पाराशर, गौभक्त संजीव कृष्ण जी, वैष्णवाचार्य श्री पुण्डरीक गोस्वामी, भागवत किंकर अनुराग कृष्ण शास्त्री, आचार्य इन्द्रेश उपाध्याय आदि जैसे संत-विद्वतगतण अपनी भगवत भक्ति भाव उत्पन्न करने वाली अमृतवाणी से भक्ति रसवर्षा करेंगे। वार्ता में उपस्थित राधावल्लभ चरणोपासक रसिक माधव दास जी ने सभी धर्मप्रेमी महानुभावों से 18 मार्च से 24 मार्च तक आयोजन के अंतर्गत श्री श्रीनाथ जी प्रभु के विशेष मनोरथ श्री यमुनाजी दिव्य चुनरी महोत्सव, नौकाविहार, छप्पनभोग एवं फाग महोत्सव का दर्शन लाभ कर इस दिव्य पल का साक्षी बनने की बात कही। वार्ता में अधिक जानकारी देते हुए शरणागति फाउण्डेशन के सचिव शशिकान्त भण्डारी ने बताया कि इस मास पर्यंत आयोजित किये जाने वाले इस दिव्य आयोजन का एक प्रमुख आकर्षण 17 मार्च को विशिष्ट जन सम्मान समारोह भी रहेगा। इस कार्यक्रम में समाज सेवा के विविध आयामों में अपनी उत्कृष्ट सेवा भाव एवं समर्पण से किये गये कार्यों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए ब्रज की विभिन्न विभूतियों एवं संस्थाओं का शरणागति परिवार द्वारा समस्त समाज की ओर से विशेष सम्मान किया जायेगा। वरिष्ठ समाजसेवी कन्हैया अग्रवाल स्वीटी सुपारी वालों ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि इन आयोजनों की श्रृंखला के मध्य 18 से 24 मार्च तक रसिया बाबा नगर में में मध्यान्ह 3 बजे से सायं 6.30 बजे तक रसिया बाबा के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा का रस प्रवाह होगा। इसमें संत मोरारी बापू और रमेश भाई ओझा की भी उपस्थिति विशेष रूप से रहेगी शरणागति परिवार के प्रवक्ता देव द्विवेदी ने बताया कि आज से प्रारंभ होकर मास पर्यंत 25 मार्च तक चलने वाले इस दिव्य कुंभ के अवसर पर प्रतिदिन नगर में नित्य श्रीमद्भागवत प्रतिश्लोक जहुयात यज्ञ के साथ-साथ श्री श्रीनाथ जी प्रभु अष्टयाम सेवा दर्शन करने के अनुपम अवसर का लाभ उठाने का यह अद्भुत अवसर है, जिसका अधिकाधिक श्रद्धालुओं को लाभ उठाना चाहिए। इसके अतिरिक्त 10 से 16 मार्च तक वाहनों द्वारा ब्रज चौरासी कोस दर्शन यात्रा भी आयोजन का विशेष आकर्षण रहेंगे। वार्ता में रसिया बाबा के अतिरिक्त रसिक माधवदास जी एवं गंगा दास महाराज जी के अतिरिक्त कन्हैया अग्रवाल स्वीटी सुपारी वाले, शशिकांत भण्डारी, ऋषभ जैन, चौधरी प्रदीप सर्राफ, नीरज अग्रवाल(बॉबी हाथी वाले) एवं देव द्विवेदी ने दिव्य कुंभ अमृत महोत्सव के पवित्र अवसर पर अधिकाधिक भक्तजनों से लाभ उठाने की अपील की।

Report- Yogesh

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button