IND Vs AUS: वाशिंगटन सुंदर के अर्धशतक से नाराज हैं उनके पिता, कही ये बड़ी बात…

वॉशिंगटन सुंदर के अलावा शार्दुल ठाकुर की बहादुरी, संयम और साहस की हर तरफ तारीफ हो रही है, लेकिन सुंदर के पिता को लगता है कि उनके बेटे को शतक पूरा करना चाहिए था. क्योंकि उसमें बल्लेबाजी की काबिलियत है. सुंदर के पिता एम. सुंदर ने कहा कि, वह सुंदर के अर्धशतक से खुश नहीं हैं.

वॉशिंगटन सुंदर (washington sundar) के अलावा शार्दुल ठाकुर की बहादुरी, संयम और साहस की हर तरफ तारीफ हो रही है, लेकिन सुंदर के पिता को लगता है कि उनके बेटे को शतक पूरा करना चाहिए था. क्योंकि उसमें बल्लेबाजी की काबिलियत है. सुंदर के पिता एम. सुंदर ने कहा कि, वह सुंदर (washington sundar) के अर्धशतक से खुश नहीं हैं. क्योंकि उसे बड़े शॉट्स खेलने चाहिए थे उसे पुल कर ना चाहिए था. उसके पास मौका था.

टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा ने ब्रिस्बेन टेस्ट में बतौर फील्डर एक खास मुकाम हासिल किया है. रोहित ने मैच में कुल 5 कैच पकड़े. गाबा में एक टेस्ट में बतौर फील्डर रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. पहले नंबर पर न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग हैं जिन्होंने ऑस्ट्रलिया के खिलाफ 6 कैच पकड़े थे. ये कारनामा फ्लेमिंग ने साल 1997 में किया था.

ये भी पढ़े-अमेठी : दर्जनों किसान धान को बेचने के लिए कर रहे हैं महीनों से इंतजार

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 294 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया के सामने 328 रन का बड़ा लक्ष्य रखा है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्मिथ ने सबसे ज्यादा 55 रन की पारी खेली. इसके अलावा वार्नर 48 रन बनाने में कामयाब रहे. सिराज ने 73 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि शार्दुल ने 61 रन देकर चार विकेट लिए. भारत की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी मैदान पर आ चुकी है.

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरी पारी में भारत की तरफ शार्दुल और वाशिंगटन (washington sundar) की जोड़ी ने विरोधी टीम के धुरंधरों के होश उड़ा दिए. शार्दुल और सुंदर (washington sundar) की जोड़ी ने 123 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलते हुए टीम को संकट से निकाला. टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले वाशिंगटन सुंदर (washington sundar) ने 62 रनों की शानदार पारी खेली तो वहीं शार्दुल ठाकुर ने 67 रन बनाए.

दोनों की इस ऐतिहासिक पारी को लेकर जमकर तारीफ हो रही है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी इन दोनों की सराहना की है. पोंटिंग ने कहा कि, उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान जिस तरह का जज्बा और धैर्य दिखाया वह शानदार था. उन्होंने खेल के दौरान कोई भी जोखिम उठाने से दूर रहे. उनकी साझेदारी शानदार थी. बिल्कुल वैसी जिसकी उस समय भारतीय टीम को जरूरत थी. वे कुछ टेस्ट अनुभव के साथ ऐसा करने में सफल रहे.

पोटिंग ने आगे कहा कि, ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी में आक्रमकता की कमी थी इसी वजह से निचले क्रम के भारतीय बल्लेबाज उसका फायदा उठाने में कामयाब रहे. उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि वे ज्यादा आक्रामक थे, उन्होंने ज्यादा शॉट गेंदें नहीं फेंकी जिससे भारतीय बल्लेबाजों को जमने का मौका मिला और उन्होंने इसका भरपूर फायदा उठाया.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button