वाराणसी : सरकार के वादा खिलाफी के विरोध में बुनकरों का अनिश्चित कालीन बंदी

आज से वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ के अध्यक्ष राकेशकांत राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सरकार के वादा खिलाफी के विरोध में बुनकरों का अनिश्चित कालीन पावरलूम बंदी आवाह्न किया है। उन्होंने कहा कि बुनकरों को अवगत कराते हुऐ कहा कि वर्ष 2006 से फ्लैट रेट पर बिजली की सप्लाई की जाती थी।

वाराणसी। आज से वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ के अध्यक्ष राकेशकांत राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सरकार के वादा खिलाफी के विरोध में बुनकरों का अनिश्चित कालीन पावरलूम बंदी आवाह्न किया है। उन्होंने कहा कि बुनकरों को अवगत कराते हुऐ कहा कि वर्ष 2006 से फ्लैट रेट पर बिजली की सप्लाई की जाती थी। जिसको 1 जनवरी से यूनिट बेस्ड व्यवस्था करके 25 गुना विद्युत मुल्य बढ़ा दिया गया।

कोरोनाजन्य विपत्ति और काफी मंदी में चल रहे बुनकर प्रतिनिधियों ने कइ बार मुख्यमंत्री से मिले उनके द्वारा बार बार आश्वासन देने व समाधान न निकलता देख वाध्य होकर 1 सितंबर 2020 से बुनकरो ने पावरलूम का प्रदेश स्तरीय अनिश्चित कालीन बंदी कर दिया।

इफ्तिखार अंसारी के बीच खादी भवन लखनऊ में वार्ता

बुनकरों के बढ़ते दबाव के मद्देनजर सरकार ने अपने विशेष दूत अपर मुख्य सचिव एम.एस.एम.ई. नवनीत सहगल को बुनकर प्रतिनिधियों जिसमें एमएलसी अशोक धवन, वरिष्‍ठ बुनकर नेता अब्दुल्ला अंसारी, मेरठ से सपा विधायक रफीक अंसारी, बुनकर सभा के अध्यक्ष हाजी इफ्तिखार अंसारी के बीच खादी भवन लखनऊ में वार्ता किया गया।

पावरलूम की अनिश्चितकालीन बंदी को बाध्य हो रहे हैं

जहां पर बैठक कर  प्रेस वार्ता के जरिये बताया कि जुलाई 2020 तक पुराने फ्लैट रेट से बिल लेगें और आगे भी 2006 से भी बढ़िया फ्लैट रेट बुनकरों को 15 दिन में देने की बात किये। लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी सरकार द्वारा ठोस कदम न उठाये जाने से लगातार बिजली विभाग के उत्पीड़न के शिकार व बकायेदार होते जा रहे है। उक्त परिस्थितियों से विवश होकर प्रदेश बुनकर सभा के आह्वान पर वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ और तागे बाने सहित सभी अनुषांगिक व्यावसायियों व बुनकरों दिनांक-15.10.2020 से पावरलूम की अनिश्चितकालीन बंदी को बाध्य हो रहे हैं।

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button