West Bengal Election 2021: बंगाल में बवाल, BJP नेता शुभेंदु अधिकारी के भाई की कार पर हमला, ड्राइवर को आई चोट

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Assembly Election 2021) के पहले चरण के तहत 5 जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर शनिवार को मतदान (Voting) जारी है।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Assembly Election 2021) के पहले चरण के तहत 5 जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर शनिवार को मतदान (Voting) जारी है। बंगाल (Bengal) में तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, बंगाल में सुबह 11.40 बजे तक 36 फीसदी वोटिंग हुई है।

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में मतदान के बीच कांथी में सुवेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी की कार पर हमले की सूचना मिल रही है। हालांकि, हमले के समय सौमेंदु कार में नहीं थे। कार चालक को चोट आई है। इस हमले का आरोप टीएमसी पर लग रहा है।

फायरिंग में दो सुरक्षाकर्मी घायल

आपको बता दें कि इससे पहले पश्चिम मेदिनीपुर जनपद के गारघेटा विधानसभा क्षेत्र से सीपीएम उम्मीदवार सुशांत घोष पर भी हमला किया गया था। वोटिंग शुरु होने से पहले पूर्वी मेदिनीपुर जनपद के भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के सतसतमल में फायरिंग की घटना हुई, जिसमें दो सुरक्षाकर्मी घायल हुए।

भाजपा जिला अध्यक्ष अनूप चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से जुड़े लोग अरगोला पंचायत क्षेत्र में लोगों को डराने की कोशिश कर रहे हैं।

BJP चुनाव आयोग से करेगी शिकायत

प. बंगाल (West Bengal) में TMC ने चुनाव आयोग की एप में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। इस मामले में टीएमसी के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से शिकायत की। वहीं, BJP ने उनके कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले किये जाने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत बंगाल बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग से करने जाएंगे।

191 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

आपको बता दें कि इस चरण में 73 लाख से अधिक मतदाताओं के वोट से 191 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। पहले चरण में पुरुलिया जिले की सभी 9 सीटों, बांकुड़ा की 4 सीटों, झाड़ग्राम की 4 सीटों, पश्चिम मेदिनीपुर की 6 और पूर्व मेदिनीपुर की 7 सीटों पर मतदान होगा। मतदान के दौरान कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ के सेट से एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने शेयर की फोटो, लिखा- ‘मुस्कुराते रहो’…

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button