क्या मुजफरनगर में हुई महा पंचायत तय करेगी भविष्य की राजनीति की दिशा ?

भविष्य की सियासी पटकथा लिख गयी महा पंचायत आज मुजफरनगर नगर में रालोद ने जिस तरह से जाटो को एकत्र करने के लिए हाथरस मुद्दे में मिलने गए जयंत चौधरी की पुलिस पिटाई के मुद्दे का सहारा लिया उससे साफ है आने वाले विधान सभा चुनाव व् उप चुनाव में सपा से रालोद के कदम ताल बानी रहेगी सपा ने इस महा पंचायत को अपना समर्थन दिया है साथ ही उप चुनाव में बुलंद शहर सीट रालोद के कहते के लिए छोड़ दी है.

तो आगामी 2022 के चुनाव में सपा पश्चिमी यूपी में मुस्लिम जाट और यादव के जातीय समीकरण तैयार कर रही है जो बीजेपी के लिए चुनौती बन सकती है क्यों कि विपक्ष ने पश्चिमी यूपी में सत्ता धारी दल को घेरने का बुलेट प्रूफ प्लान को तैयार किया है.

लोक नायक जय प्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर आज मुज्जफरनगर में रालोद ने आक्रोश रैली का आयोजन किया जिसके लिए जाटो के सभी खाफ चौधरिओ ने अपनी अपनी सहमति के साथ पुरे दल बल के साथ पहुंचे भी वही किसान मंचो ने भी समर्थन देकर सत्ता में काबिज बीजेपी को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

 

यही वजह है की उपचुनाव को लेकर सीएम ने आज कार्यकर्ताओ के सवांद के दौरान पश्चिमी यूपी में किये विकास की दुहाई देनी पड़ी इतना ही नहीं सपा सरकार के दौरान हुए मुज्जफरनगर दंगे को भी याद दिलाया।

जूही सिंह सपा प्रवक्ता

आज हुई महा पंचायत को वैसे तो सपा के साथ कांग्रेस और शिवसेना के नेता भी मंच पर दिखे लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव में हैंडपंप और सायकिल का गठजोड़ देखने को मिलेगा जिसके संकेत उपचुनाव में सपा के द्वारा बुलंद शहर की सीट छोड़ने से साफ तौर पर देखा जा सकता है हलाकि पश्चिमी यूपी के वोटर लगातार किसी एक दल के साथ नहीं गया.

जिसकी सरकार बनती दिखती है हो लेता खास कर मुस्लिम वोटर 2007 के चुनाव में बसपा के साथ तो 2012 में अखिलेश के साथ गया ऐसे में पश्चिम को मजबूत करने के लिए सपा प्रमुख ने रालोद के साथ दोस्ती दिखा कर जाट वोटो पर भी नजर जमाये है.

 

इस बार के उप चुनाव में बसपा भी दांव खेलने को तैयार है लेकिन आगामी 2022 के ऍम चुनाव में भी अकेले ही ताल ठोकने की तैयारी में है बसपा जितना मजबूत चुनाव लड़ेगी सपा का उतना ही नुकशान है जिसका फायदा बीजेपी को जायेगा क्यों की पश्चिमी यूपी में अगर मुस्लिम यादव के साथ जाट का जातीय समीकरण बनता है.

तो बीजेपी को मालूम है इस समीकरण की काट कर पाना मुश्किल होगा हलाकि बीजेपी की माने तो सपा और रालोद दोनों अपनी सियासी जमीं खो चुके है इसके लिए जाती धर्म की राजनीती करते हुए प्रदेश को जलाने की साजिस रच रहे है और महा पंचायत इस बात का सबूत है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button